ADVERTISEMENT: ब्रांड वैल्यू में खिलाड़ी कुमार का कमाल, रैंकिंग में इन हस्तियों को दी मात
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं, लेकिन अब अभिनय के साथ-साथ ब्रांड वैल्यू में भी अक्षय ने अपनी छाप छोड़ी है। दरअसल, अक्षय कुमार की ब्रांड रैंकिंग अब सिने जगत की हस्तियों में सबसे ऊपर पहुंच गई है। उन्होंने ब्रांड वैल्यू के मामले में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को भी मात दे दी है। बीते दो सालों से दीपिका दूसरा स्थान हासिल कर सिनेमा जगत की सबसे ज्यादा ब्रांड वैल्यू वाली सेलेब्रेटी बनी हुई थीं, लेकिन इस एक साल में अक्षय की ब्रांड वैल्यू में 55.3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। अब उनकी ब्रांड रैंकिग नंबर दो हो गई है।
कोहली अभी भी टॉप पर
हालांकि, पहले नंबर पर काबिज भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), अक्षय कुमार की तुलना में दोगुना से भी ज्यादा आगे हैं। विराट की कुल ब्रांड वैल्यू अभी 237 मिलियन डॉलर यानी करीब 1691 करोड़ रुपये है। इस सूची में सबसे ज्यादा नुकसान आमिर खान (Aamir Khan) को होता नजर आ रहा है। आमिर खान की ब्रांड वैल्यू अब करीब 178 करोड़ रुपये रह गई है। उनकी रैंकिंग आयुष्मान खुराना, वरुण धवन, आलिया भट्ट से भी नीचे खिसककर 16वीं हो गई है। उल्लेखनीय है कि आमिर खान पिछले साल इस सूची में 11वें नंबर पर थे। जबकि खान तिकड़ी के शाहरुख खान (पांचवां नंबर, ब्रांड वैल्यू 470 करोड़), सलमान खान (छठा स्थान, ब्रांड वैल्यू 397 करोड़) अपनी जगह सलामत रखने में सफल हुए हैं।
ब्रांड वैल्यू के पीछे इन फिल्मों का हाथ
अक्षय कुमार के ब्रांड वैल्यू के पीछे बीते साल उनकी लगातार तीन सफल फिल्मों का शानदार प्रदर्शन रहा है। 'मिशन मंगल', 'हाउसफुल 4' और 'गुड न्यूज' ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। अक्षय की तीनों फिल्मों को दर्शकों के बीच काफी सराहना मिली। इस साल उनकी अपकमिंग मूवी 'सूर्यवंशम' और 'लक्ष्मी बॉम्ब' काफी चर्चा बटोर रही है। माना जा रहा है कि 2021 में भी अक्षय नये नये असानइनमेंट कर अपनी ब्रांड वैल्यू को बढ़ाने की कोशिश करेंगे।
ग्लोबल एडवाइजरी फर्म, डफ एंड फेल्प्स की ओर से जारी की गई सूची में अक्षय की कुल ब्रांड वैल्यू 104 मिलियन डॉलर यानी करीब 744 करोड़ रुपए बताई गई है। अक्षय कुमार 2019 में 104.5 मिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे नंबर पर थे।
Created On :   24 Feb 2020 4:54 PM IST