Birthday: 40 साल की हुई सनी लियोन, गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जानें वाली महिलाओं में से एक

Actress sunny leone celebrate 40th birthday know about unknown facts
Birthday: 40 साल की हुई सनी लियोन, गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जानें वाली महिलाओं में से एक
Birthday: 40 साल की हुई सनी लियोन, गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जानें वाली महिलाओं में से एक

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन आज अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है। सनी का जन्म 13 मई, 1981 को हुआ था। उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखा , लेकिन बिना हार मानें आगे बढ़ती गई और आज इस मुकाम पर हैं कि, उन्हें हर कोई जानता है। बता दें कि साल 2015 में सनी लियोनी के करियर में ऐसा पहली बार था, जब वो भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई महिला थीं। उनके जन्मदिन पर हम आपकों बताएंगे कुछ सनी से जुड़ी कुछ खास बातें

  • सनी का जन्म 13 मई 1981 को सर्निया ओंटारियो, कनाडा में पंजाबी सिख परिवार में हुआ। 
  • सनी का असली नाम करनजीत कौर वोहरा है। 
  • करियर के शुरुआत में सनी ने एक जर्मन बेकरी और टैक्स एंड रिटायरमैंट फर्म में काम किया था।
  • सनी को पहली बार फिल्म मेकर मोहित सूरी ने अपनी फिल्म "कलयुग"(2005) के लिए ऑफर किया गया था।
  • बॉलीवुड में कदम रखने से पहले सनी लियोनी मशहूर एडल्ट अभिनेत्री थीं। 
  • सनी ने इस फिल्म के लिए मोहित से 6 करोड़ रु. की मांग की थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और सनी इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनी।
  • सनी ने "बिग बॉस-5" मे साल 2011 में एंट्री की और बॉलीवुड के तमाम ऑफर उनके पास आने लगे।
  • सनी लियोनी ने भट्ट कैंप की फिल्म "जिस्म-2" से साल 2012 में डेब्यू किया।
  • इसके बाद सनी ने "जैकपॉट" (2013), "रागिनी एमएमएस 2" (2014), "एक पहेली लीला" (2015), "कुछ-कुछ लोचा है" (2015), "मस्तीजादे" (2016), "वन नाइट स्टैंड" (2016) जैसी कई फिल्मों में काम किया है। 
  • साथ ही सनी ने टीवी शो "स्पिल्ट्सविला" के सातवें और आठवें सीजन को भी होस्ट किया है।
  • सनी ने डेनियल वेबर से शादी की और उनके तीन बच्चें है।
  • एक बेटी निशा को सनी और वेबर ने गोद लिया है, तो वहीं दो बेटे आशेर और नोआ सेरोगेसी से जन्में है।

Sunny Leone wishes happy birthday to husband Daniel Weber, see pics from  the celebration | Celebrities News – India TV


 

Created On :   13 May 2021 7:46 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story