वैक्सीन को लेकर कंगना का फूटा गुस्सा, कहा-45 से ऊपर वाले भाग रहे और 18 वाले इंतजार में बैठे 

Actress Kangana Ranaut tweets about Covid 19 vaccine wastage
वैक्सीन को लेकर कंगना का फूटा गुस्सा, कहा-45 से ऊपर वाले भाग रहे और 18 वाले इंतजार में बैठे 
वैक्सीन को लेकर कंगना का फूटा गुस्सा, कहा-45 से ऊपर वाले भाग रहे और 18 वाले इंतजार में बैठे 

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने तीखे तेवर से अक्सर सुर्खियों में रहती है। लेकिन इस बार उनके ट्वीट में सिर्फ तीखे तेवर ही नहीं बल्कि देश के लोगों पर गुस्सा भी फूटा है। कंगना ने वैक्सीन की बर्बादी को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि, डॉक्टर्स इंतजार करते रहे कि लोग वैक्सीन लगवा लें लेकिन ये लोग वैक्सीन लेना चाहते ही नहीं थे। अब 45 से ऊपर के लोग भाग कर आ रहे हैं। तो 18 वाले कह रहे हैं कि हमारा नंबर कब आएगा। ये तो इस देश का हाल है, गंवार कहीं के।

देखिए, कंगना का ट्वीट

  • बेबाक बयानों के लिए मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने देश के लोगों को लेकर गुस्सा करते हुए लिखा कि,सच एकदम सिंपल हैं कि,जब कोरोना की पहली लहर आई तो पूरे देश ने सभी निर्देशों का पालन किया, क्योंकि सभी डरे हुए थे। जो भी मोदी जी ने कहा था, सभी ने माना और पहली लहर में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। टीकों ने अच्छे परिणाम दिखाए और फिर अति आत्मविश्वास आ गया।
  • कंगना ने आगे कहा कि, देश में जैसे ही वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई लोगों ने लापरवाही बरतना शुरू कर दिया। अब लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की जाती है तो वो कहते हैं कि पहले मैं क्यों, फिर लॉकडाउन की बात आती है तो लोग कहते हैं कि हम खाएंगे क्या। शर्म करलो बेशर्मों।
  • कंगना कहती हैं कि, अब इनको वैक्सीन चाहिए लेकिन अभी तक जो वैक्सीन लग जाने चाहिए थे वो तो लगे नहीं, कितना स्टॉक वेस्ट हो गया। डॉक्टर्स इंतजार करते रहे क्यों ये लोग वैक्सीन लेना चाहते ही नहीं थे। अब 45 से ऊपर के लोग भाग कर आ रहे हैं। तो 18 वाले कह रहे हैं कि हमारा नंबर कब आएगा। ये तो इस देश का हाल है, गंवार कहीं के।

 

Created On :   2 May 2021 2:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story