Dharmendra B'day: लाइमलाइट से दूर रहती है पहली पत्नी, ऐसे पड़े ड्र्रीम गर्ल के प्यार में
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड के साथ साथ ड्रीम गर्ल के दिल पर राज करने वाले ही मैन धर्मेंद्र आज अपना 84 वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 8 दिसम्बर 1935 को लुधियाना में हुआ था। "हीमैन" धर्मेंद्र भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम है, जिसने ब्लैक एंड व्हाइट के दौर से लेकर रंगीन पर्दे पर और आज के एचडी थ्रीडी सिनेमा में अभिनय किया। बचपन से ही उनमें फिल्मों के प्रति काफी दीवानगी थी। उनकी यही दीवानगी उन्हें फिल्मों की तरफ ले गई। पर्दे पर रोमांटिक अंदाज में दिखने वाले धर्मेंद्र असल जिंदगी में भी ऐसे ही हैं। बता दें एक्टर की पहली और दूसरी शादी काफी चर्चा में रही है आज धर्मेंद्र के जन्मदिन पर जानते हैं उनकी पहली पत्नी के बारे में। साथ ही हेमा संग उनकी लवस्टोरी के बारे में।
साल 1974 के दौरान हेमा मालिनी से बॉलीवुड के तीन अभिनेता संजीव कुमार, जितेन्द्र और धर्मेंद्र प्यार करते थे, लेकिन हेमा धर्मेंद्र को चाहती थीं। धर्मेंद्र के शादीशुदा होने के चलते हेमा के घरवाले नहीं चाहते थे कि हेमा उनसे शादी करें। इस वजह से हेमा मालिनी परेशान रहती थीं। धर्मेंद्र और हेमा की लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी की तरह ही है। धर्मेंद्र से उनकी मुलाकात, प्यार और शादी तक का सफर उनकी बॉयोग्रफी 'बियोंड द ड्रीम गर्ल' में मिलता है, जो उनके 69वें जन्मदिन पर लॉन्च हुई थी। हेमा और धर्मेंद्र पहली बार रमेश सिप्पी की फिल्म शोले के सेट पर मिले। धर्मेंद्र पहली ही मुलाकात में हेमा को दिल बैठे और हेमा को भी पंजाबी नौजवान से प्यार हो गया। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के प्यार की खबरें जब उड़ी तो हेमा के घर वाले परेशान हो गए। उन्होंने हेमा पर बंदिशें लगानी शुरू कर दीं, लेकिन धर्मेंद्र ने भी हार नहीं माना और हेमा से फिल्म की शूटिंग के बहाने मुलाकाते जारी रखीं।
कहते हैं कि हेमा के करीब रहने के लिए धर्मेंद्र कैमरामैन और स्पॉट बॉयज को पैसे दिया करते थे। हेमा के साथ रोमांटिक सीन के रीटेक बार-बार हों इसके लिए वो कैमरामैन से कह देते कि उसे उस शॉट को एक बार में ओके नहीं करना।
कभी कैमरामैन लाइट कम होने की बात करता तो कभी कोई और वजह बता देता। धर्मेंद्र ने इसका भी एक कोड वर्ड इजाद कर लिया था। जब सीन को रीटेक कराना होता तो वो हौले से अपना कान छू लेते। इसी तरह जब उन्हें सीन को ओके करना होता वो अपनी नाक को सहलाते। इस तरह से वह हेमा को सबके सामने छू लेते। बताते हैं कि धर्मेंद्र को एक सीन को दोबारा रीटेक करवाने के लिए कैमरामैन को 100 रुपये की रिश्वत प्रति सीन के हिसाब देनी होती। यानी कि यदि सीन पांच बार शूट हुआ है तो धर्मेँद्र कैमरामैन को 500 रुपये चुकाते। धर्मेंद्र यह सब खुशी-खुशी कर रहे थे।
प्रकाश कौर ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि 'सिर्फ वो (धर्मेंद्र) ही क्यों, कोई भी आदमी मुझमें और हेमा में से हेमा को ही चुनता और लोग उन्हें गलत कैसे कह सकते हैं? इंडस्ट्री में कई लोगों के दूसरे अफेयर हैं। वो दूसरी शादी भी कर रहे हैं। जबकि हेमा मालिनी के लिए उन्होंने कहा कि मैं समझ सकती हूं कि वो किस दौर से गुजर रही हैं। उन्हें भी अपने परिवार का और रिश्तेदारों का सामना करना पड़ रहा होगा। लेकिन यदि मैं उनके जगह होती तो मैं ऐसा कभी नहीं करती। एक औरत के तौर पर मैं उनकी भावनाओं को समझ सकती हूं, लेकिन एक मां और पत्नी के तौर पर मैं उनकी भावनाओं को सही नहीं मानती।'
फिल्मों की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र हेमा मालिनी को दिल दे बैठे थे, लेकिन वे अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं देना चाहते थे। इसलिए हिंदू होते हुए उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाकर हेमा मालिनी से शादी की। धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के चार बच्चे हैं - बॉबी देओल, सनी देओल, अजेता और विजेता। अजेता और विजेता भी अपनी मां की तरह ही लाइमलाइट से दूर रहती हैं।
पहली पत्नी प्रकाश कौर लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं। धर्मेंद्र और प्रकाश कौर (Prakash Kaur) की शादी को 65 साल हो चुके हैं लेकिन दोनों एक साथ चंद मौकों पर ही साथ नजर आए। प्रकाश कौर अपने बेटों बॉबी और सनी के साथ रहती हैं। प्रकाश से धर्मेंद्र की शादी उस वक्त हुई थी जब वो सिर्फ 19 साल की थीं।
Created On :   8 Dec 2019 7:14 AM IST