TVS Jupiter अधिक पावर के साथ जल्द होगा लॉन्च, जानें संभावित कीमत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS (टीवीएस) का स्कूटर Jupiter (जुपिटर) काफी पॉपुलर है। अब कंपनी अपने इस स्कूटर को नए अवतार में लॉन्च करने की तैयारी में है। जो कि वर्तमान से ज्यादा पावरफुल और स्पोर्टी लुक के साथ आएगा। एक रिपोर्ट के अनुसार इस स्कूटर को कंपनी 125 सीसी इंजन के साथ लॉन्च करेगी।
बता दें कि वर्तमान में भारतीय बाजार में मौजूद TVS Jupiter 110 सीसी इंजन के साथ आता है। वहीं इसे स्कूटर को 125 सीसी वेरियंट में लॉन्च किए जाने की घोषणा भी कंपनी ने काफी पहले कर दी थी। आइए जानते हैं इस बारे में क्या है पूरी रिपोर्ट...
Bajaj Platina 100 का किक स्टार्ट वैरिएंट भारत में हुआ लाॅन्च
इंजन और पावर
हालिया रिपोर्ट के अनुसार, आगामी 3-4 महीने में TVS Jupiter 125 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इसमें 124.8cc का इंजन दिया जाएगा, जो कि 9.38 PS की पावर और 10.5 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा।
कीमत
बात करें कीमत की तो TVS Jupiter 125 को मौजूदा स्कूटर से 2500 रुपए अधिक में लॉन्च किया जा सकता है। वर्तमान में मौजूद स्कूटर के अलग-अलग वेरियंट की कीमत 62,577 से लेकर 70,802 रुपए (एक्स शोरूम) तक है।
Suzuki जल्द लॉन्च करेगी अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर, टेस्टिंग के दौरान आया नजर
इनसे होगा मुकाबला
भारतीय बाजार में TVS Jupiter 125 का मुकाबला Honda Activa 125 (होंडा एक्टिवा 125), Hero Destini 125 (हीरो डेस्टिनी 125) और Suzuki Access 125 (सुजुकी एक्सेस 125) से होगी।
Created On :   4 Jan 2021 4:13 PM IST