न्यू बाइक: Triumph Tiger 900 रेंज भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Triumph Tiger 900 range launch in India, know price and features
न्यू बाइक: Triumph Tiger 900 रेंज भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
न्यू बाइक: Triumph Tiger 900 रेंज भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी Triumph (ट्रायम्फ) ने भारतीय बाजार में Tiger 900 (टाइगर 900) को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को तीन वेरिएंट बाजार में उतारा गया है, इसमें GT (जीटी), Rally (रैली) और Rally Pro (रैली प्रो) शामिल हैं। Tiger 900 रेंज में BS6 मानकों के अनुरूप इंजन दिया गया है। इसमें कई सारे नए फीचर्स एड करने के साथ ही कॉस्मैटिक बदलाव भी किए गए हैं। यह बाइक भारत में CBU (कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट) की तरह मिलेगी, यानी यह पूरी तरह से बनी हुई होगी। 

आपको बता दें कि कंपनी ने देशभर में अपनी डीलरशिप के जरिए इस बाइक की बुकिंग पहले ही लेना शुरू कर दी थी। ग्राहक इस बाइक को 50,000 रुपए में बुक कर सकते हैं। मालूम हो कि पहले इस बाइक को मई में लॉन्च किया जाना था, लेकिन महामारी के कारण इसकी तारीख को आगे बढ़ाना पड़ा। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स...

Pulsar 125 स्प्लिट सीट वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत

कीमत
बात करें कीमत की तो Tiger 900 रेंज की शुरुआती कीमत 13.7 लाख रुपए है जो कि इसके GT वेरिएंट की है। वहीं Tiger 900 Rally वेरिएंट की कीमत 14.35 लाख रुपए और Rally Pro की कीमत 15.5 लाख रुपए तक है। ये सभी कीमतें एक्स शोरूम हैं। 

लुक
नई जनरेशन Tiger 900 में एक पूरी तरह नया डिजाइन दिया गया है। इसमें लीन फ्रंट एंड और नए LED हेडलैंप्स दिए गए हैं। Tiger 900 का वजन 5 किलोग्राम कम हो गया है, जो कि वेरिएंट पर आधारित है।

फीचर्स
नई Tiger 900 में कई सारे नए फीचर्स दिए हैं। इसमें पूरी तरह नया TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसके साथ ही स्मार्टफोन भी मोटरसाइकिल से कनेक्ट किया जा सकता है। यह ब्लूटूथ और कॉल्स को एक्सेस, मेसेजेस और नेविगेशन को भी एक्सेस कर सकते हैं। मोटरसाइकिल में राइड-बाय-वायर और 6 राइडिंग मोड्स- रोड, रेन, स्पोर्ट, ऑफ-रोड, ऑफ-रोड प्रो और राइडर दिए गए हैं। इसके साथ ही मोटरसाइकिल में 6-स्पीड इनर्शिया मेजरमेंट यूनिट दिया गया है। कंपनी ने इसमें ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS का कस्टमाइजेशन विकल्प भी दिया है।

Triumph Bonneville T100 Black और Bonneville T120 Black भारत में हुई लॉन्च

इंजन और पाचर
Tiger 900 में 900cc ट्रिपल इंजन दिया गया है, जो नई राइडर टेक्नोलॉजी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इनलाइन-ट्रिपल इंजन को नए "सियामी" लाइनर्स के साथ डिजाइन किया गया है जिससे इंजन का पावर और टॉर्क आउटपुट बढ़ जाता है। यह इंजन 93.9 PS का पॉवर और 87 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन में 6-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है।

इनसे होगा मुकाबला
भारतीय बाजार में नई Triumph Tiger 900 का मुकाबला BMW F 750 GS (बीएमडब्ल्यू एफ 750 जीएस), F 850 GS (एफ 850 जीएस), Honda CRF1100L Africa Twin (होंडा सीआरएफ 1100 एल अफ्रीका ट्विन) और Ducati Multistrada 950 (डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950) से होगा। 

Created On :   20 Jun 2020 1:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story