टेस्ला में 10 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी की मस्क की योजना

Musk plans to lay off 10 percent of employees at Tesla, bans new recruitment
टेस्ला में 10 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी की मस्क की योजना
कर्मचारियों की नई भर्ती पर रोक टेस्ला में 10 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी की मस्क की योजना
हाईलाइट
  • टेस्ला में 10 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी की मस्क की योजना
  • नई भर्ती पर लगाई रोक

डिजिटल डेस्क, सैन फ्रांसिस्को। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क टेस्ला के 10 प्रतिशत कर्मचारियों को कंपनी से बाहर निकालने की योजना बना रहे हैं। इसके साथ ही नये कर्मचारियों की भर्ती पर भी रोक लगा दी गई है। संवाद समिति रायटर की रिपोर्ट के मुताबिक मस्क ने टेस्ला के कर्मचारियों को इस संबंध में ईमेल भेजा है कि उसे नई भर्ती पर रोक लगाने और 10 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करने की जरूरत है।

मस्क ने गुरुवार को वर्क फ्रॉम होम करने वाले कर्मचारियों को चेतावनी दी थी कि वे ऑफिस में आकर हर सप्ताह 40 घंटे काम करें और नहीं तो अपनी नौकरी से हाथ धो लें। शुक्रवार को मस्क ने अपना सुर बदलते हुए कहा कि उन्हें मौजूदा आर्थिक परिदृश्य को देखते हुए कर्मचारियों की छंटनी करने में बहुत बुरा महसूस हो रहा है।

टेस्ला में करीब एक लाख कर्मचारी काम करते हैं और इस लिहाज से 10 हजार कर्मचारियों पर जल्द ही गाज गिरने वाली है। इससे पहले अक्टूबर 2017 में टेस्ला ने सैकड़ों कर्मचारियों को काम पर से निकाला था। टेस्ला ने जून 2018 में नौ प्रतिशत कर्मचारियों और जनवरी 2019 में करीब सात प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी की थी। इतना ही नहीं अप्रैल 2020 में टेस्ला ने कर्मचारियों के वेतन में कटौती की थी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   3 Jun 2022 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story