किआ ईवी6 को भारत में लॉन्च होते ही मिली बंपर बुकिंग, जानें इसकी खूबियां
- किआ ईवी6 को 300 से ज्यादा बुकिंग मिली
- सिंगल चार्ज में 528 किमी तक रेंज मिलेगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरिया की कार निर्माता कंपनी ह्यूंदै के स्वामित्व वाली किआ मोटर्स ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर दिया है। इस कार को कंपनी ने ईवी6 नाम दिया है। भारतीय बाजार में आते ही इस कार को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी ने इस साल Kia EV6 की महज 100 यूनिट्स को लाने की योजना बनाई थी, लेकिन बुकिंग शुरू होते ही इसे 300 से ज्यादा बुकिंग मिल गई है।
कंपनी के अनुसार, किआ की इलेक्ट्रिक कार Kia EV6 में सिंगल चार्ज में अच्छी खासी रेंज देखने को मिलेगी। यह कार एक बार चार्ज होने पर 528 किमी तक की रेंज देगी। आइए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक कार की खूबियों के बारे में...
डिजाइन
रिपोर्ट के अनुसार, Kia EV6 रीक्रिएशनल व्हीकल (RV) होगी। इसे स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा और इसमें कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। आपको बता दें कि, स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म कारों में लचीलापन देने और गुरुत्वाकर्षण के केंद्र को कम करके अधिक केबिन स्पेस देने के लिए जाना जाता है।
528 किमी की रेंज
किआ की इलेक्ट्रिक कार Kia EV6 में सिंगल चार्ज में 528 किमी तक रेंज मिलेगी। इसमें 77.4kWh का बैटरी पैक मिलेगा, रीयर-व्हील ड्राइव पर ये 229 bhp की मैक्स पॉवर और 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगी। फास्ट चार्जिंग की मदद से इस कार को 10-80% तक चार्ज होने में महज 40 मिनट का समय लगेगा। जबकि 350 kW के चार्जर से इतनी चार्जिंग में 18 मिनट और 50 kW के चार्जर में 73 मिनट का समय लेगी।
फीचर्स
Kia EV6 का इंटीरियर काफी लग्जरी फील कराने वाला होगा। इस कार में वेंटिलेटेड सीट मिलेंगी। वहीं फ्रंट सीट सिर्फ एक बटन प्रेस करते ही रेक्लाइनर मोड में चली जाएंगी। इसमें 12.3 इंच की कर्व्ड टच स्क्रीन मिलेगी, जबकि ड्राइवर इंफोर्मेशन के लिए हेडअप डिस्प्ले दिया गया है। इस कार में लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट और स्मार्ट क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Created On :   3 Jun 2022 3:57 PM IST