Hero Xtreme 200S भारत में हुई लॉन्च, लेटेस्ट फीचर्स से है लैस, जानें कीमत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आकर्षक लुक और बेहतर स्टाइल के साथ Hero MotoCorp ने अपनी नई बाइक Xtreme 200S को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये बाइक Xtreme 200R का फुली फेयर्ड वर्जन है। इस बाइक को कंपनी ने Pulse 200 और XPulse 200T के साथ लॉन्च किया है। कंपनी की ये बाइक तीन कलर्स ऑप्शन- स्पोर्ट्स रैड, मेपल ब्राउन और पैंथर ब्लैक में उपलब्ध होगी।
बात करें कीमत की तो इस बाइक की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 98,500 रुपए है। कंपनी ने देशभर में अपनी सभी डीलरशिप पर इस बाइक के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है।
डिजाइन
शानदार लुक के लिए इस बाइक में पतले आकार का हैडलैंप क्लस्टर दिया गया है। इसके अलावा बाइक में नए अलॉय व्हील्स और व्हील एग्जॉस्ट मफलर दिए गए हैं। आरामदायक राइड क्वालिटी को देखते हुए बाइक के हैंडलबार पर भी काफी काम किया गया है। कंपनी का कहना है कि इस बाइक को इस तरह डिजाइन किया गया है, ताकि राइडर पूरी तरह कम्फर्टेबल हो। इस बाइक के अगले हिस्से में 37mm के टेलिस्कोपिक फोर्क दिए हैं, वहीं बाइक के पिछले हिस्से में 7-स्टेप अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है।
फीचर्स
नई Xtreme 200S में फुल- LED हैडलैंप्स और टेललैंप्स, इंजन किल स्विच और डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल दिया गया है। यह बाइक सेंट्रल कंसोल यूनिट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, सर्विस रिमाइंडर, गियर इंडिकेटर, ट्रिप मीटर जैसे कई फीचर्स से लैस है।
इंजन
Hero Xtreme 200S में 199.6cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो एयर-कूल्ड और फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह इंजन 18.1 bhp पावर और 17.1 Nm पीक टॉर्क जनररेट करता है। बाइक का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
बेक्रिंग सिस्टम
नई Xtreme 200S के फ्रंंट में 276mm का डिस्क ब्रेक और रियर में 220mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए एक्सट्रीम 200S में सिंगल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) दिया गया है।
इनसे मुकाबला
Hero Xtreme 200S का मुकाबला Bajaj Pulsar RS200, Suzuki Gixxer SF और Yamaha YZF-R15 V3.0 जैसी बाइक से होगा ।
Created On :   2 May 2019 10:22 AM IST