टाटा नेक्सन ईवी कार में लगी आग, कंपनी कर रही जांच

Fire in Tata Nexon EV car, company is investigating
टाटा नेक्सन ईवी कार में लगी आग, कंपनी कर रही जांच
कार में आग टाटा नेक्सन ईवी कार में लगी आग, कंपनी कर रही जांच
हाईलाइट
  • टाटा नेक्सन ईवी कार में लगी आग
  • कंपनी कर रही जांच

डिजिटल डेस्क, मुंबई/नई दिल्ली। मुंबई में टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में आग लगने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात मुंबई के वसई वेस्ट में ईवी कार में आग लगी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस मामले को लेकर टाटा मोटर्स कंपनी ने एक बयान जारी किया और कहा, इस अलग-थलग घटना के तथ्यों का पता लगाने के लिए डिटेल में जांच की जा रही है।

इसके बाद डिटेल शेयर करेंगे। हम अपने वाहनों और उनके यूजर्स की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। टाटा नेक्सन ईवी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। देशभर में हर महीने कम से कम 2,500-3,000 कारों की बिक्री हो रही है।

कंपनी अब तक 30,000 नेक्सन ईवी बेच चुकी है। कंपनी ने कहा, लगभग 4 सालों में 30,000 से अधिक ईवी ने पूरे देश में 10 लाख किमी से अधिक की दूरी तय की है। इस तरह की यह पहली घटना है।

सोर्स: आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   23 Jun 2022 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story