बीएमडब्ल्यू  एक्स 4 सिल्वर शैडो एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

BMW X4 Silver Shadow Edition Launched in India, Know Price and Features
बीएमडब्ल्यू  एक्स 4 सिल्वर शैडो एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
लग्जरी कार बीएमडब्ल्यू  एक्स 4 सिल्वर शैडो एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
हाईलाइट
  • कार की शुरुआती कीमत 71.90 लाख रुपए है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारत में नई BMW X4 फेसलिफ्ट के सिल्वर शैडो एडिशन को लॉन्च कर दिया है। इस एडिशन में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। ना सिर्फ एक्सटीरियर बल्कि इंटीरियर में भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे। X4 सिल्वर शैडो की कीमत ब्लैक शैडो से 1.40 लाख रुपए अधिक रखी गई है। इस एडिशन में 
आपको बता दें कि, कंपनी ने पिछले महीने ही एक्स4 फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च किया गया था। 

भारत में X4 फेसलिफ्ट का सीधा मुकाबला मर्सिडीज-बेंज जीएलसी कूप से होगा, जो इस सेगमेंट में एकमात्र कूप एसयूवी है। इस कार की कीमत 71 लाख रुपए से 85.40 लाख रुपए के बीच है। 

इंजन और पावर
यह एडिशन 2.0-लीटर पेट्रोल और 3.0-लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है। टर्बो-पेट्रोल इंजन चार-सिलेंडर (xDrive 30i) है जो 252hp और 350Nm की पावर जनरेट करता है। वहीं इन-लाइन छह-सिलेंडर डीजल इंजन (xDrive 30d) 265hp और 620Nm की पावर देने में सक्षम है। दोनों इंजनों को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। 

फीचर्स
सिल्वर शैडो एडिशन में ब्लैक शैडो एडिशन की तुलना में केबिन के डिजाइन और लेआउट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 12.35-इंच, बीएमडब्ल्यू के जेस्चर कंट्रोल के साथ फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 16-स्पीकर हरमन कार्डन सराउंड साउंड सिस्टम, ए वायरलेस चार्जर, हेड्स-अप डिस्प्ले (HUD), थ्री-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड टेलगेट, हैंड्स-फ़्री पार्किंग, एडेप्टिव सस्पेंशन और क्रूज़ कंट्रोल जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।

2022 बीएमडब्ल्यू एक्स4 कीमत (एक्स-शोरूम, भारत)

 

सिल्वर शैडो एडिशन ब्लैक शैडो एडिशन

अंतर

xDrive 30i

71.90 लाख रुपये 70.50 लाख रुपये

रुपये

xDrive 30d

73.90 लाख रुपये 72.50 लाख रुपये

रुपये

 

Created On :   18 April 2022 5:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story