2019 BMW X5 भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 72.90 लाख
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW ने भारत में अपनी फोर्थ जनरेशन BMW X5 को लॉन्च कर दिया है। इस SUV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 72.90 लाख रुपए रखी है। 2019 BMW X5 को दो डीजल मॉडल में लॉन्च की गई है। इनमें BMW X5 xDrive30d Sport और BMW X5 xDrive30d xLine शामिल है। इसके अलावा इसका पेट्रोल वेरिएंट BMW X5 xDrive 40i M Sport भी पेश किया गया है। इसकी कीमत 82.40 लाख रुपए, एक्स-शोरूम है। हालांकि इसकी बिक्री अभी शुरू नहीं हुई है।
फोर्थ जनरेशन X5 को सीएलएआर प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है जो 7-सीरीज, 5-सीरीज और एक्स3 SUV में लगाया गया है। यह कार तीन मेटेलिक एक्सटीरियर फिनिश मिनरल वाइट, पाइथॉनिक ब्लू और ब्लैक सेफायर के साथ आती है।
एक्सटीरियर
बात करें एक्सटीरियर डिजाइन की तो इस SUV में रिस्टाइल्ड फ्रंट बंपर दिया गया है जिसके साथ किडनी डिजाइन ग्रिल्स, नई हेडलाइट्स और LED डेटाइम रनिंग लाइट्स दी गई हैं। वहीं एसयूवी के रियर में LED टेललाइट्स और रिस्टाइल्ड रियर बंपर दिए गए हैं। इस कार के पेट्रोल मॉडल के M Sports में ज्यादा अग्रेसिव डिजाइन थीम्स दी गई है। कंपनी के अनुसार इस साल BMW के 12 नए मॉडल्स लॉन्च होंगे।
इंटीरियर
नई जनरेशन X5 में BMW लाइव कॉकपिट प्रोफेशनल डिस्प्ले दी गई है, यह एक डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल है। यह डिस्प्ले एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इसमें अपडेटेड आईड्राइव और इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इस एसयूवी में वॉइस कमांड और कस्टमाइज किया जाने वाला डिस्प्ले दिया गया है। इसमें क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलैस चार्जिंग, पिछले सीट के यात्रियों के लिए स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, वेलकम कार्पेट लाइट, एंबिएंट लाइटिंग और बदला हुआ गियर लिवर भी दिया गया है।
हाइट
यह SUV पुरानी जेनरेशन के मुकाबले काफी बढ़ी है, इसे अब तक की सबसे बड़ी X5 कार कहा जा सकता है। पुराने मॉडल के मुकाबले ये एसयूवी 35 मिलीमीटर लंबी, 32 मिलीमीटर चौड़ी और 11 मिलीमीटर ऊंची है। इसके पहियों के बीच की दूरी को पहले के मुकाबले 42 मिलीमीटर ज्यादा बढ़ाया है, जो अब 2975 मिलीमीटर हो गई है। इसका बूट स्पेस 645 लीटर्स है, जो पीछे के सीट को फोल्ट करने पर 1,640 लीटर्स तक जाता है।
इंजन
BMW X5 में 3.0-लीटर का 6-सिलेंडर वाला टर्बो डीजल इंजन लगाया गया है जो 262 bhp पावर और 620 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। यह SUV महज 6.5 सेकंड में 0-100 किमी/ घंटा की स्पीड पकड़ लेती है।
BMW 2019 के अंत में SUV का पेट्रोल इंजन लॉन्च करेगी। इसमें 3.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया जाएगा, जो कि BS6 मानदंडों के अनुरूप होगा। यह इंजन 337 bhp पावर जनरेट कर सकता है और 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में इसे महज 5.5 सेकंड का समय लगता है।
Created On :   16 May 2019 5:34 PM IST