Auto Expo 2025: वेव मोबिलिटी ने भारत में लॉन्च की पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार, कीमत 3.25 लाख रुपए
- यह कार 3 मीटर से भी छोटी है
- कीमत सिर्फ 3.25 लाख रुपए है
- 250 किलोमीटर तक रेंज देती है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पुणे बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्ट-अप कंपनी वेव मोबिलिटी (Vayve Mobility) ने भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 (India Mobility Expo 2025) में सोलर इलेक्ट्रिक कार वेव ईवा (Vayve Eva) को लॉन्च कर दिया है। यह कार तीन अलग-अलग विकल्पों में उपलब्ध होगा, जिसमें 9 किलोवाट-घंटे (Whr), 12 kWhr और 18 kWhr शामिल हैं। खास बात यह कि, 3 मीटर से भी छोटी इस इलेक्ट्रिक कार को सिर्फ 3.25 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है।
इस कार की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है और ग्राहक 2026 की दूसरी छमाही में ईवा पाने के लिए सिर्फ 5,000 रुपए देकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आइए जानते हैं इस कार के बारे में...
डायमेंशन
इस सोलर इलेक्ट्रिक कार की लंबाई 3060 मिमी, चौड़ाई 1150 मिमी, उंचाई 1590 मिमी है, वहीं इसमें 170 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। बता दें कि, इस कार के प्रोटोटाइप मॉडल को पिछले ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। वहीं अब इसमें कई सारे बदलाव देखे गए हैं, जिसमें यह पहले से अधिक चौड़ी है और केबिन स्पेस को भी बढ़ाया गया है।
Vayve Eva की खूबियां
स्टार्ट-अप ने दावा किया है कि ये देश की पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार है। इसमें आगे एक सिंगल सीट मिलती है, ड्राइविंग सीट 6-वे एड्जेस्टेबल है। वहीं पीछे थोड़ी अधिक जगह मिलती है। यहां आसानी से एक व्यस्क और बच्चा बैठ सकता है। ड्राइविंग सीट के पास में दरवाजे में अंदर की तरफ एक फोल्डिंग ट्रे दिया गया है। कार में पैनरोमिक सनरूफ दिया गया है।
ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और पिछले पहियों में ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। इसमें इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग मिलती है और इसमें रियर व्हील ड्राइव मिलती है। इस कार की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रतिघंटा है।
फीचर्स
इस छोटी सी कार में एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी सिस्टम मिलता है। साथ ही इसमें पैनारोमिक सनरूफ भी दिया है। यहां एयर कंडिशन (AC) के और कई फीचर्स मिल जाते हैं।
बैटरी और रेंज
इसमें 14Kwh का Li-iOn बैटरी पैक दिया गया है। इसमें दी गई लिक्विड कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर 12kW की पावर और 40Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि, कार सिंगल चार्ज में 250 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है।
Created On :   20 Jan 2025 1:47 PM IST