Auto Expo 2025: एमजी मोटर ने भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में पेश की एसयूवी Majestor, जानिए इसकी खूबियां

एमजी मोटर ने भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में पेश की एसयूवी Majestor, जानिए इसकी खूबियां
  • एसयूवी का डिजाइन काफी अग्रेसिव है
  • इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं
  • 2.0-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल इंजन मिलेगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी मॉरिस गैराज (MG Motor) ने भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 (India Mobility Expo 2025) में भारतीय बाजार के लिए मैजेस्टर (Majestor) एसयूवी को पेश किया है। कंपनी के अनुसार, यह एक टॉप-एंड वर्जन है और ग्लोस्टर रेंज में फ्लैगशिप वेरिएंट होगा। आइए जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में...

MG Majestor की डिजाइन और फीचर्स

इस एसयूवी का डिजाइन काफी अग्रेसिव है और इसमें एक नया ब्लैक-आउट ग्रिल, स्लीक एलईडी डीआरएल, वर्टिकल स्टैक्ड हेडलैंप, चंकी स्किड प्लेट, नए डुअल-टोन एलॉय व्हील, रनिंग बोर्ड, एलईडी टेललाइट्स का नया सेट, रियर एलईडी लाइट बार के ऊपर ब्लैक इंसर्ट और डुअल एग्जॉस्ट टिप्स दिए गए हैं।

बात करें इंटीरियर की तो इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसमें सिंगल पेन सनरूफ, तीन रो, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एयरबैग, एबीएस, ईबीडी जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें Level-2 ADAS के अलावा मैजेस्टर में 12.3 इंच का फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, लेवल 2 एडीएएस सूट, नया पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

इंजन और पावर

इस एसयूवी के इंजन को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन, उम्मीद है कि इसमें ग्लॉस्टर वाला ही 2.0-लीटर, ट्विन-टर्बो डीजल इंजन मिलेगा। यह इंजन 213 बीएचपी और 478 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। एसयूवी में स्टैंडर्ड तौर पर आठ-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिल सकता है, जबकि 4x4 सिस्टम विकल्प के रूप में उपलब्ध होगा।

Created On :   18 Jan 2025 10:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story