Auto Expo 2025: बीएमडब्ल्यू ने भारत मोबिलिटी एक्सपो में पावरफुल एसयूवी X3 को लॉन्च किया, शुरुआती कीमत 75,80,000 रुपए
- X3 20d डीजल और X3 20 पेट्रोल में उपलब्ध
- पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 75,80,000 रुपए है
- डीजल वेरिएंट की कीमत 77,80,000 रुपए है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लग्जरी वाहन निर्माता बीएमडब्ल्यू (BMW) ने भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 (India Mobility Expo 2025) पावरफुल एसयूवी एक्स3 (BMW X3) को लॉन्च कर दिया है। 4th जनरेशन BMW X3 में नया डिजाइन दिया गया है। वहीं इसका इंटीरियर भी पहले से काफी प्रीमियम है। इसे X3 20d डीजल और X3 20 पेट्रोल के रूप में बेचा जाएगा।
बात करें कीमत की तो नई BMW X3 के पेट्रोल वर्जन की एक्स-शोरूम प्राइज 75,80,000 रुपए रखी गई है। वहीं डीजल वेरिएंट की कीमत 77,80,000 रुपए, एक्स-शोरूम तय की गई है। आइए जानते हैं इसकी खूबियां...
एक्सटीरियर
इसमें पूरी तरह से नई डिजाइन दी गई है, इसके अलावा नई X3 में होरिजेंटल और डाइगनल स्लैट्स के साथ एक बड़ी ग्रिल दी गई है। यहां नए LED DRL के साथ समान आकार के हेडलैम्प दिए गए हैं। साथ ही इसमें चौड़े व्हील्स आर्च और 4 व्हील साइज का ऑप्शन भी दिया गया है। वहीं रियर में नई टेल लाइट्स दी गई हैं।
इंटीरियर
बात करें इंटीरियर की तो इसमें नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ-साथ एक इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही नया डैशबोर्ड है जिसमें बहुत सारे एम्बिएंट लाइटिंग एलिमेंट हैं जो पहले से ज्यादा एडवांस दिखते हैं। इसमें 14.9 इंच का टचस्क्रीन, 12.3 इंच का पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 15 स्पीकर वाला हरमन कार्डन साउंड सिस्टम है। अन्य फीचर्स में कई रंगों वाली एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और ट्राई-जोन क्लाइमेट कंट्रोल शामिल हैं। जबकि, सुरक्षा की दृष्टि से इसमें कई एयरबैग, कई ADAS फीचर्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटर, पार्किंग असिस्ट और 360 डिग्री कैमरा शामिल हैं।
इंजन और पावर
नई X3 में 2.0-लीटर का चार-सिलेंडर इंजन दिया गया है। इसका पेट्रोल वाला इंजन 206 bhp की पावर और 320 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि डीजल वाला इंजन 197 bhp की पावर और 400 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों ही इंजन को आठ-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
Created On :   18 Jan 2025 11:53 PM IST