अपकमिंग एसयूवी: 2024 Force Gurkha 5-door का टीजर आया सामने, डिजिटल क्लस्टर के साथ मिलेगा नया इन्फोटेनमेंट सिस्टम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फोर्स मोटर्स (Force Motors) लंबे समय से अपनी पॉपुलर एसयूवी गुरखा (Gurkha) के 5-डोर वर्जन पर काम कर रही है। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। वहीं अब कंपनी ने इसका टीजर जारी कर इसे जल्द लॉन्च किए जाने का संकेत दिया है। नए टीजर वीडियो में एसयूवी की प्रमुख फीचर्स का पता चलता है। बता दें कि, पुरानी 3-डोर गुरखा को BS6 Phase II नियमों के लागू होने के बाद बंद कर दिया गया था।
टीजर में क्या खास
गुरखा फाइव-डोर का नया टीजर इसके डेब्यू से पहले जारी किया है, जिसके अनुसार 2024 गोरखा फाइव-डोर एक नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आएगी और ये एक ऑल-डिजिटल यूनिट होगा। इसके अलावा इसमें एक नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी होगा, जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ आएगा।
इसके अलावा इसमें सभी पहियों के लिए हाईलाइन टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (स्पेयर व्हील सहित), फ्रंट पावर विंडो, डुअल-टोन इंटीरियर थीम, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मैनुअल हैंडब्रेक मिलेगा। इसके अलावा इस एसयूवी में तीन-पंक्ति लेआउट होगा और अंतिम पंक्ति के लिए कैप्टन सीटें होंगी।
इंजन और पावर
फोर्स की इस 5-डोर एसयूवी में मर्सिडीज-बेंज से लिया गया 2.6-लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन अधिकतम 89 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4x4 सिस्टम के साथ फ्रंट और रियर लॉकिंग डिफरेंशियल के साथ जोड़ा गया है, जिसे टीजर में देखा जा सकता है।
कीमत और मुकाबला
नई फोर्स गुरखा फाइव-डोर को 16 से 17 लाख रुपए की एक्सशोरुम की कीमत में बाजार में उतारा जा सकता है। लॉन्च होने के बाद इस एसयूवी का मुकाबला आने वाली महिन्द्रा थार 5 डोर (Mahindra Thar 5 door) और मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर (Maruti Suzuki Jimny 5 Door) जैसी एसयूवी से होगा।
Created On :   18 April 2024 12:43 PM GMT