Chhatrapati Sambhaji Nagar News: किरीट सोमैया का आरोप - सिल्लोड़ में बोगस प्रमाण-पत्रों के लिए प्रशासन जिम्मेदार

किरीट सोमैया का आरोप - सिल्लोड़ में बोगस प्रमाण-पत्रों के लिए प्रशासन जिम्मेदार
  • सिल्लोड़ में बोगस प्रमाण-पत्रों के लिए प्रशासन जिम्मेदार
  • किरीट सोमैया का आरोप

Chhatrapati Sambhaji Nagar News. किरीट सोमैया ने सिल्लोड़ तहसील में बोगस जन्म प्रमाण-पत्रों के वितरण के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने गुरुवार, 13 मार्च को पत्रकारों से बात करते हुए यह आरोप लगाया। सोमैया शहर पुलिस थाने में दर्ज एक शिकायत के संदर्भ में यहां पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आधार कार्ड पर जन्म प्रमाण-पत्र प्राप्त करने वाले नागरिकों और उन्हें समर्थन करने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी अपराध दर्ज किए जाने चाहिए। उन्होंने इस मामले में सिल्लोड़ के उपविभागीय अधिकारी लतीफ पठान को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि जिले में 10,000 बांग्लादेशी रोहिंग्या हैं, जिनमें से 4,730 सिल्लोड़ तहसील में हैं। इस संदर्भ में उन्होंने बताया कि उन्होंने यहां पहले दो बार अधिकारियों से मुलाकात की थी। 20 जनवरी को उन्होंने उपविभागीय कार्यालय में जाकर इस मामले की जांच की मांग की थी। इसके बाद 25 फरवरी को फिर से 406 नागरिकों की सूची सिल्लोड़ शहर पुलिस को सौंपकर अपराध दर्ज करने की मांग की थी। इसके बाद, राजस्व और नगर परिषद प्रशासन ने जांच की और इस मामले में उपविभागीय अधिकारी लतीफ पठान ने शहर के तीन लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया।

पुलिस थाने में उन्होंने उपविभागीय पुलिस अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार कोल्हे, प्रशिक्षणार्थी पुलिस अधीक्षक मयंक माधव, पुलिस निरीक्षक शेषराव उदार से चर्चा की। इस दौरान भाजपा के प्रदेश सचिव सुरेश बनकर, सांडू पा. लोखंडे, अशोक गरुड, जिला महासचिव ज्ञानेश्वर मोठे, जिला उपाध्यक्ष सुनील मिरकर, शहराध्यक्ष कमलेश कटारिया, सुभाष मानकर, विजय वानखेडे, अनिल खरात, विष्णु काटकर, दत्ता बडक आदि उपस्थित थे।

Created On :   16 March 2025 7:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story