New Delhi News: संभाजी नगर के 17 सहित महाराष्ट्र के 827 स्कूल पीएम श्री योजना में चयनित

संभाजी नगर के 17 सहित महाराष्ट्र के 827 स्कूल पीएम श्री योजना में चयनित
  • संभाजी नगर के 17 स्कूल भी पीएम श्री
  • महाराष्ट्र के 827 स्कूल पीएम श्री योजना में चयनित

New Delhi News. केंद्र सरकार की पीएम स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) योजना के तहत महाराष्ट्र के 827 स्कूलों को चयनित किया गया है। खासतौर पर छत्रपति संभाजी नगर जिले के 17 स्कूलों का इस योजना में शामिल किया गया है।

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने सोमवार को लोकसभा में शिवसेना (शिंदे) सांसद संदीपान भुमरे व कांग्रेस सांसद शिवाजी कालगे के पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीएम श्री योजना के तहत चयनित महाराष्ट्र के 827 स्कूलों में से 207 प्राथमिक, 468 प्रारंभिक, 110 माध्यमिक, 42 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल शामिल हैं। वहीं,संभाजी नगर जिले के 17 पीएम श्री स्कूलों में से 3 प्राथमिक, 8 प्रारंभिक, 5 माध्यमिक और 1 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल शामिल है।

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने पिछले दो वित्तीय वर्षों में महाराष्ट्र के लिए आवंटित धनराशि का ब्यौरा भी दिया। उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 में पीएम श्री योजना के तहत महाराष्ट्र को 211.35 करोड़ की धनराशि आवंटित की गई थी, जिसमें 126.81 करोड़ केंद्रीय हिस्सा शामिल था। वहीं, वर्ष 2024 -25 में 504.63 करोड़ करोड़ की धनराशि आवंटित की गई थी। इसमें 302.77 करोड़ केंद्रीय हिस्सा शामिल है।

चौधरी ने कहा कि पीएम श्री स्कूल केंद्र सरकार, राज्य सरकार अथवा स्थानीय निकायों द्वारा प्रबंधित स्कूलों में से मौजूदा स्कूलों को सुदृढ़ करके स्थापित किए जाते हैं। इन स्कूलों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सभी पहलों को प्रदर्शित करना होता है।

Created On :   10 March 2025 9:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story