Chhindwara News: सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त, 17 एकड़ जमीन पर कर दी खेती, प्रशासन ने खाली कराया

  • चांद में प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई
  • अतिक्रमण कारियों ने लगाई थी फसल
  • अधिकारियों ने पहले नोटिस जारी किया था

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-20 04:24 GMT

Chhindwara:शनिवार को प्रशासनिक टीम ने 17 एकड़ सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया। यहां स्थानीय लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा कर खेती शुरु कर दी थी। जिसकी लगातार शिकायतें अधिकारियों के पास हो रही थी। मामला चांद के रमपुरी टोला गांव का है।

प्रशासनिक अधिकारियों को लगातार शिकायतें हो रही थी रमपुरी गांव में कुछ लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा कर गन्ने और मक्के की फसल की बोवनी कर दी गई है। शिकायत के आधार पर प्रशासनिक अधिकारियों ने पहले इन्हें नोटिस जारी किया था, लेकिन इसके बाद भी अतिक्रमणकारियों द्वारा कोई जवाब नहीं देने पर शनिवार को विभागीय टीम ने मौके पर पहुंचकर खड़ी फसल पर जेसीबी चला दी। इस दौरान एसडीओपी सौरभ आर तिवारी सहित चांद नायब तहसीलदार श्रीवाजपेई और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

इन अतिक्रमण कारियों ने लगाई थी फसल

सरकारी जमीन पर मूलचंद पिता भूरा, रमेश पिता खीमा, डीमाग पिता भूरा, महेश खीमा, भरोस संजू और दशरथ गोस्वामी पर यह कार्रवाई की गई उनके द्वारा सरकारी जमीन पर गन्ने और मक्के की फसल लगाई गई थी।

Tags:    

Similar News