Panna News: एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन

  • एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन
  • शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गिरवारा में

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-20 08:23 GMT

Panna News:  एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गिरवारा में नेहरू युवा केंद्र पन्ना मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था फुलवारी सेक्टर देवेंद्रनगर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। जिसमें लक्ष्मण सिंह राजपूत प्राचार्य की उपस्थिति में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला एवं वृक्षारोपण शपथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। चित्रकला में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसी क्रम में निबंध प्रतियोगिता में भी प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए।

यह भी पढ़े -पेयजल आपूर्ति वाले धरमसागर तालाब में पहुंच रही है गंदगी, कपडा धोना, हवन सामग्री डालना होना चाहिए वर्जित

भाषण प्रतियोगिता में भी प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार तथा चित्रकला में प्रथम स्थान प्रेक्षा त्रिपाठी, द्वितीय स्थान पूजा ढीमर व तृतीय स्थान देवेंद्र कोरी, भाषण में कुमारी रेशमा रजक प्रथम, गौरी सोनी द्वितीय, काजल यादव तृतीय, निबंध में प्रथम स्थान आकांक्षा नामदेव, द्वितीय दीक्षा विश्वकर्मा एवं तृतीय स्थान आनंद प्रजापति ने प्राप्त किया। कार्यक्रम लक्ष्मण सिंह राजपूत के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम के आयोजक एम.एल. विश्वकर्मा, शिक्षक अरुण सिंह, प्रदीप पटेल, महेश कुमार अहिरवार, वीरेंद्र तिवारी, विनीत द्विवेदी, पंकज पाण्डेय, राकेश कुमार वर्मा, मुन्नीलाल वर्मा, पूजा सोनी, अनीता बाथम, बृजेश श्रीवास्तव प्रधानाध्यापक, चंद्रभान बागरी, पंचम लाल साहू एवं अन्य शिक्षक साथी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक वीरेंद्र तिवारी द्वारा एवं प्रदीप कुमार पटेल द्वारा किया गया। 

यह भी पढ़े -अवंतीबाई चौक में बने गढ्ढे दे रहे हादसों को आमंत्रण, पैदल व वाहनों से निकलने वाले राहगीरों को होती है परेशानी

Tags:    

Similar News