Panna News: अवैध शराब के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

  • थाना पुलिस देवेन्द्रनगर द्वारा सूचना मिलने पर
  • अवैध शराब के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-20 08:22 GMT

Panna News: थाना पुलिस देवेन्द्रनगर द्वारा सूचना मिलने पर अवैध रूप से महुआ की शराब बेचे जाने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए कुल १२० लीटर कच्ची शराब जप्त की है। इसके साथ ही साथ पुलिस द्वारा दोनों कार्यवाहियों में करीब दस क्ंिवटल महुआ लहान भी जप्त किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार १९ अक्टूबर को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि वार्ड क्रमांक ०४ कंजडाना मोहल्ला में दो व्यक्ति अपने-अपने घरों में अवैध रूप से महुआ की कच्ची शराब बनाकर विक्रय के लिए रखते हैं जिस पर सूचना की तस्दीक करवाई गई और कार्यवाही के लिए पुलिस टीम द्वारा छापामार कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़े -पेयजल आपूर्ति वाले धरमसागर तालाब में पहुंच रही है गंदगी, कपडा धोना, हवन सामग्री डालना होना चाहिए वर्जित

छापामार कार्यवाही के दौरान आरोपी के कब्जे से ६० लीटर कच्ची शराब तथा २५० किग्रा महुआ लहान तथा दूसरी कार्यवाही में आरोपी से ६० लीटर कच्ची महुए की शराब तथा ७५० किग्रा महुआ लहान बरामद किया गया है इसके साथ ही साथ शराब बनाने के लिए उपयोग किये जाने वाली सामग्री भी बरामद की गई है। पुलिस द्वारा कार्यवाही पूरी करते हुए दोनों आरोपियों प्रशान्त सिसोदिया पिता स्वण् रावेन्द्र सिसोदिया उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 04 देवेन्द्रनगर व केतन सिसोदिया पिता बद्रीप्रसाद सिसोदिया उम्र 37 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक ०४ कंजडाना मोहल्ला के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा ३४(२) के तहत मामला कायम करते हुए न्यायालय में पेश किया गया। 

यह भी पढ़े -जमीन में उकेरकर बनी हनुमतपुर ग्राम विकास योजना, ग्रामीणो ने विकास की आवश्यकताओ को लेकर बताई प्राथमिकता

Tags:    

Similar News