11 एवं 12 वीं की कक्षाएं 26 जुलाई से 50 प्रतिशत की क्षमता से प्रारंभ करने का निर्णय प्रभारी मंत्री ने ली जिला आपदा प्रबंधन समिति एवं रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक!
11 एवं 12 वीं की कक्षाएं 26 जुलाई से 50 प्रतिशत की क्षमता से प्रारंभ करने का निर्णय प्रभारी मंत्री ने ली जिला आपदा प्रबंधन समिति एवं रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक!
डिजिटल डेस्क | शहडोल प्रदेश शासन के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामखेलावन पटेल की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में जिला आपदा प्रबंधन समिति एवं रेड क्रॉस सोसाइटी बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि, मुख्यमंत्री द्वारा 26 जुलाई से 11 वीं एवं 12 वीं की कक्षाएं 50 प्रतिशत क्षमता से प्रारंभ किये जाने के निर्देश दिए गए है। जिस पर आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति निर्णय लिया कि, 50 प्रतिशत उपस्थिति तथा आपदा प्रबंधन की गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित करते हुए विद्यालय की 11 एवं 12 वीं की कक्षाएं शुरू की जा सकती है।
बैठक में प्रभारी मंत्री ने निर्देशित किया कि, विद्यालयों में कक्षा प्रारंभ होने के पहले राष्ट्रगान अनिवार्य रूप से गाया जाए यह भी विद्यालय के प्रमुख सुनिश्चित करें। प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर को निर्देशित किया कि, जिले के जिला शिक्षा अधिकारी, बीआरसी एवं बीईओ की बैठक लेकर 11 एवं 12 वीं की कक्षाएं 26 जुलाई से प्रारंभ कराने के पूर्व वहां पर सेनेटाइजेशन 50 प्रतिशत क्षमता से बैठक व्यवस्थाएं, 18 साल की उम्र से ऊपर की छात्राओं का वैक्सीनेशन सभी शिक्षकों का वैक्सीनेशन के उपरांत विद्यालय प्रारंभ कराएं जाएं।
उन्होंने कहा कि, वैक्सीन की उपलब्धता की अनुरूप वैक्सीनेशन सेंटर बनाकर उतने ही लोगों को वैक्सीनेशन हेतु बुलाया जाए जितनी डोज उपलब्ध हो निजी विद्यालयों की 11 एवं 12 वीं की कक्षाएं शुरू करने से पूर्व उनका भी निरीक्षण किया जाए तथा शिक्षकों का वैक्सीनेशन एवं कोविड गाइड लाइन का पालन कड़ाई से सुनिश्चित किया जाए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि, अभी कोविड संक्रमण का खतरा टला नही है सभी को शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का कार्य कराया जाए तथा शासन से आवश्यकता के अनुरूप वैक्सीनेशन की मांग भी की जाए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि, जिले में 01 जिला अस्पताल, 07 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 30 उप स्वास्थ्य केन्द्र सहित 257 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संचालित है।
उन्होंने जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं की भी जानकारी दी। कलेक्टर ने बताया कि, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 20-20 बेड्स के आक्सीजनयुक्त बेड बनाए जाने का कार्य भी किया जा रहा है। बैठक में उक्त कार्य हेतु समिति से स्वीकृत की अपेक्षा है। बैठक में रेडक्रॉस सोसायटी के संबंध में कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि, रेडक्रॉस सोसायटी से 02 एम्बुलेंस क्रय कर एक जिला चिकित्सालय तथा एक एम्बुलेंस ब्यौहारी हेतु उपलब्ध कराए गए है। इसी प्रकार पार्टी की ओर से एक हिमो डायलिसिस मशीन भी उपलब्ध कराई गई है, इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज को वाशिंग मशीन तथा सोसायटी से ऑक्सीजन सपोर्टे एम्बुलेंस पुलिस विभाग को क्रय कर उपलब्ध कराया गया है। बैठक में जिला रेडक्रॉस सोसायटी में उपलब्ध राशि एवं उससे खर्च की राशि तथा शेष राशि की भी जानकारी दी गई।
बैठक में प्रभारी मंत्री श्री रामखेलावन पटेल, विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी, विधायक ब्यौहारी श्री शरद जुगलाल कोल, विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह, कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे, अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मेहताब सिंह,वन मंडलाधिकारी उत्तर एवं दक्षिण, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित समाजसेवी श्री कमलप्रताप सिंह, श्री प्रदीप सिंह एवं अन्य सदस्यगण तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित थें।