Shahdol News: मृत्योपरांत सेवानिवृत्त शिक्षक की देह का परिजनों ने किया दान

  • जिले में देहदान का पहला मामला
  • परिजन पार्थिव शरीर को लेकर 24 नवम्बर को मेडिकल कॉलेज पहुंचे और देहदान की प्रक्रिया पूरी की।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-25 08:07 GMT

Shahdol News: चिकित्सकीय कार्य के लिए मेडिकल कॉलेज शहडोल में देहदान का पहला मामला रविवार को सामने आया। कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल पुरानी बस्ती से प्राचार्य के रूप में सेवानिवृत हुए नेहरू कालोनी निवासी बेलाराम जगवानी का 80 वर्ष की उम्र में 23 नवम्बर को स्वर्गवास हुआ तो उनके देहदान के संकल्प को पूरा करने के लिए परिजन पार्थिव शरीर को लेकर 24 नवम्बर को मेडिकल कॉलेज पहुंचे और देहदान की प्रक्रिया पूरी की।

स्वजनों ने बताया कि वे सामाजिक विचारों के प्रति सजग थे। उनका कहना था कि शरीर को जलाने की जगह यदि किसी काम में उपयोग किया जा सके तो यह सबसे बड़ा दान है। आंखें किसी नेत्रहीन को रोशनी दें सकें, इससे बड़ा पुण्य कुछ भी नहीं।

व्याख्याता के रूप में रघुराज हायर सेकेंडरी स्कूल व जिले के अन्य स्कूलों में सेवाएं देने वाले श्री जगवानी प्रारंभिक काल से ही सामाजिक व मानव सेवा से जुड़े रहे। उन्होंने परिवार के सदस्यों को मनाते हुए अपने बच्चों को समझाइश देकर देहदान का संकल्प लिया और 18 जुलाई 2019 को मेडिकल कॉलेज में देहदान का आवेदन दिया था।

Tags:    

Similar News