Shahdol News: सात दिन चलेगा तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का काम

  • 6 सौ से ज्यादा श्रमिक काम पर लगे, यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित
  • 24 से 30 नवंबर तक होने वाले यार्ड मॉडिफिकेशन कार्य का असर यात्री ट्रेनों के परिचालन पर पड़ेगा।
  • नर्मदा एक्सप्रेस के साथ ही अन्य यात्री ट्रेनें शामिल हैं।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-25 08:14 GMT

Shahdol News: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत शहडोल से उमरिया के बीच नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर थर्ड लाइन कनेक्टिविटी का काम रविवार से प्रारंभ हो गया। सात दिनों तक चलने वाले कार्य में 6 सौ से ज्यादा श्रमिक लगे हैं। 24 से 30 नवंबर तक होने वाले यार्ड मॉडिफिकेशन कार्य का असर यात्री ट्रेनों के परिचालन पर पड़ेगा।

काम समय पर पूरा करने के लिए रेलवे के विभिन्न विभागों के लगभग 50 इंजीनियर, 8 अधिकारी चौबीस घंटे सेवाएं देंगे। इन कर्मचारियों के साथ ही बीसीएम, सीएसएम, यूनिटमैन मशीन, पोकलेन, क्रेन, टॉवर वैन सहित अन्य मशीनों को लगाया गया है।

यहां 6 लाइन, 2 साइडिंग,114 रूट, 28 सिग्नल, 3 प्वाइंट एंड क्रासिंग का काम होगा। साथ ही 5 प्वाइंट एण्ड क्रासिंग को हटाने 750 मीटर प्लेन ट्रैक का कार्य और मौजूदा प्लेटफार्म की लंबाई में वृद्धि सहित 3 किलोमीटर ओएचई लाइन की वायरिंग जैसे कार्य भी शामिल हैं।

यहां थर्ड लाइन कनेक्टिविटी का काम पूरा हो जाने के बाद नौरोजाबाद से करकेली, उमरिया और लोरहा तक तीसरी लाइन की कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी। नौरोजाबाद में थर्ड लाइन कनेक्टिविटी कार्य के मद्देनजर यहां से गुजरने वाली 24 ट्रेनें अलग-अलग तिथियों में रद्द रहेंगी। इनमें नर्मदा एक्सप्रेस के साथ ही अन्य यात्री ट्रेनें शामिल हैं।

Tags:    

Similar News