Shahdol News: सोन नदी के रूंगटा घाट में मछलियों की मौत, ओपीएम से छोड़े जा रहे पानी की जांच की मांग
- मुक्तिधाम के समीप प्लांट की ओर से लगातार नदी में पानी छोड़ा जा रहा है।
- प्रबंधन के पास वैसे भी पानी की कमी है और इसकी पूर्ति के लिए डैम बनाया गया है।
Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-22 09:10 GMT
Shahdol News: ग्राम पंचायत साबो रूंगटा स्थित सोन नदी घाट पर मछलियों के मरने ने आसपास के ग्रामीण भयभीत हैं। इन ग्रामीणों का निस्तार सोन नदी के पानी से होता है। मवेशी भी पानी पीते हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि ओरियंट पेपर मिल (ओपीएम) प्लांट के नीचे सोन नदी के मुक्तिधाम के समीप लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। इस पानी की जांच की जानी चाहिए कि यह पानी उपयोग लायक है या नहीं। बरगवां के रहवासियों ने भी बताया कि मुक्तिधाम के समीप प्लांट की ओर से लगातार नदी में पानी छोड़ा जा रहा है।
इस संबंध में ओपीएम के सीनियर मैनेजर रवि शर्मा का कहना है कि प्रबंधन के पास वैसे भी पानी की कमी है और इसकी पूर्ति के लिए डैम बनाया गया है। नदी में अगर पानी छोड़ जा रहा है तो यह कॉलोनी का पानी हो सकता है।