कलेक्टर ने सुनी जनसुनवाई कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं वनाधिकार पट्टे की जमीन पर कब्जे पर त्वरित कार्यवाही करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश!
जनसुनवाई कार्यक्रम कलेक्टर ने सुनी जनसुनवाई कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं वनाधिकार पट्टे की जमीन पर कब्जे पर त्वरित कार्यवाही करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश!
डिजिटल डेस्क | शहडोल कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में आज आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने जिले के दूरदराज से आए हुए लोगों की समस्याएं सुनी तथा उनके त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई कार्यक्रम में चिड्डू बैगा निवासी कुदरी ने आवेदन प्रस्तुत कर कलेक्टर को बताया कि उनको वनाधिकार पट्टे में प्राप्त भूमि को गांव के श्री रामदीन गुप्ता ने जबरन जमीन को हड़प कर किसी और को विक्रय कर दिया है, तत्संबंध में कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर को प्रकरण की जांच कर आज ही निराकरण करने के निर्देश दिए।
श्री रविकांत बाजपेई एवं अन्य कर्मचारियों ने जनसुनवाई में आवेदन देते हुए बताया कि वे शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोहागपुर में चतुर्थ श्रेणी कलेक्टर दर पर कार्यरत है, विगत 11 माह से उन्हें वेतन नहीं मिला, जिससे उनके परिवार के भरण-पोषण में कठिनाई आ रही है। तत्संबंध में सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में खुशबू तोमर वार्ड नंबर 25 दधिवल कॉलोनी शहडोल ने आवेदन देकर बताया कि वो गरीबी रेखा के नीचे निवास कर रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना में उनका नाम दर्ज था लेकिन बिना जांच किए उनका नाम आवास लिस्ट से काट दिया गया।
जिसके संबंध में कलेक्टर ने नगर पालिका अधिकारी शहडोल को प्रकरण की जांचकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ग्राम अतरिया तहसील बुढार की बेवा कलावती ने जनसुनवाई में उपस्थित होकर बताया कि उनकी जमीन पर नाजायज ढंग से गांव के दबंग लोगों ने कब्जा कर लिया है, उन्होंने कलेक्टर से न्याय दिलाने का अनुरोध किया, जिसके संबंध में कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर को प्रकरण की जांच कर उन्हें न्याय दिलाने के आदेश दिए। इसी प्रकार जनसुनवाई कार्यक्रम में कुल लगभग 63 आवेदन प्राप्त हुए जिनकी सुनवाई कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया गया।
जनसुनवाई कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मेहताब सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री नरेंद्र सिंह, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री रणजीत सिंह धुर्वे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री रणमत सिंह, डीपीसी डॉ० मदन त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।