त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन हेतु सेक्टरवार अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त!
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन हेतु सेक्टरवार अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त!
डिजिटल डेस्क | शहडोल कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेंद्र सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अन्तर्गत जनपद पंचायत व सेक्टरवार पंच, सरपंच पद हेतु अभ्यार्थियो से नाम निर्देशन प्राप्त किये जाने हेतु अधिकारियो की सेक्टरवार अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया है। जिसमें जनपद पंचायत सोहागपुर के पंचायत भवन सोहापुर हेतु श्री अषोक मरावी सहायक यंत्री जनपद पंचायत सोहागपुर, पंचायत भवन सिंहपुर हेतु श्री बीके जैन उपयंत्री जल संसाधन क्रं.2, पंचायत भवन खैरहा हेतु श्री केहर सिंह इनवाती एसडीओ पीडब्लूडी, पंचायत भवन अमरहा हेतु श्री सीआर अहिरवार एसडीओ कृषि विभाग, पंचायत भवन छतवई हेतु श्री केपी शुक्ला उपयंत्री जल संसाधन क्रं.2, पंचायत भवन केलमानिया हेतु श्री अरूण दुबे उपयंत्री जल संसाधन क्रं.2, पंचायत भवन करकटी श्री लालजी नामदेव उपयंत्री जल संसाधन, पंचायत भवन लालपुर कु. रितिका गुप्ता सहायक यंत्री पीएचई शहडोल, पंचायत भवन पचगांव हेतु श्री आरएस चक्रवर्ती उपयंत्री पीएचई शहडोल, पंचायत भवन धुरवार हेतु श्री बीके चौबे उपयंत्री पीडब्लूडी शहडोल, पंचायत भवन देवगवां नवीन हेतु श्री एचएम मरावी उपयंत्री जनपद पंचायत सोहागपुर की ड्यूटी लगाई गई है।
इसी प्रकार जनपद पंचायत बुढार के पंचायत भवन साखी हेतु श्री भूपेन्द्र कनाडें उपयंत्री जनपद पंचायत बुढार, पंचायत भवन बरगंवा-24 हेतु श्री ब्रिजेन्द्र पाण्डेय उपयंत्री नपा धनपुरी, पंचायत भवन जैतपुर हेतु श्री डी.के. निगम विकासखण्ड षिक्षा अधि. बुढार, पंचायत भवन रसमोहनी श्री सीबी शुक्ला समन्वयक बीआरसी बुढार, पंचायत भवन भटिया हेतु श्री एएम सिंह उपयंत्री जल संसाधन बुढार, पंचायत भवन बहगढ़ हेतु श्री नरेन्द्र परमार उपयंत्री जनपद पंचायत बुढार, पंचायत भवन खाम्हीडोल हेतु श्री एसएन मिश्रा लोक निर्माण विभाग, पंचायत भवन चन्नौडी श्री पीडी सिंह चौहान उदयान अधीक्षक, पंचायत भवन गिरवा श्री एसबी सिंह वारि. कृषि विस्तार अधिकारी, पंचायत भवन बिछिया हेतु श्री रामनरेष जाटव वारि.खादय आपूर्ति अधिकारी, पंचायत भवन बिरूहली हेतु श्री सीपी पाण्डेय नगर परिषद, पंचायत भवन बुढार श्री अषोक सिंह पषु चिकित्सा अधिकारी, पंचायत भवन सकरा हेतु श्री चन्द्रमौली उपयंत्री बुढार, पंचायत भवन केषवाही हेतु श्री जीतेन्द्र सिंह सहा. संचालक मत्स्य, पंचायत भवन कोटा हेतु श्री एम जैनुल खान सहकारिता उप निरीक्षण, पंचायत भवन बिलटिकुरी हेतु श्री महेष कनास उपयंत्री लोक स्वा या. सेवा, पंचायत भवन झींकबिजुरी हेतु श्री छत्रपाल कुषवाहा उपयंत्री जनपद पंचायत बुढार की ड्यूटी लगाई है।
इसी प्रकार जनपद पंचायत ब्यौहारी हेतु पंचायत भवन ओदारी हेतु श्री श्यामलाकांत शुक्ल उपयंत्री ब्यौहारी, पंचायत भवन कुआं हेतु श्री हदय कुमार उपयंत्री जलसंसाधन, पंचायत भवन पंपौध हेतु श्री एसआर वारेकर उपयंत्री जलसंसाधन, पंचायत भवन तिखवा हेतु श्री अमृतलाल गुप्ता उपयंत्री ब्यौहारी, पंचायत भवन भोलहरा हेतु श्री कांत तिवारी उपयंत्री ब्यौहारी, पंचायत भवन मऊ हेतु श्री वीएन पटेल उपयंत्री ब्यौहारी, पंचायत भवन चचाई हेतु श्री अरूण मिश्रा पीडब्लूडी ब्यौहारी, पंचायत भवन बुडवा हेतु श्री बृजेन्द्र कुमार द्विवेदी उपयंत्री ब्यौहारी, पंचायत भवन जनकपुर हेतु श्री वायपी पटेल उपयंत्री ब्यैहारी, पंचायत भवन पपरेडी हेतु श्री नोखेलाल गुप्ता उपयंत्री ब्यौहारी, पंचायत भवन ब्यौहारी हेतु श्री भूपेन्द्र कुमार आर्मा उपयंत्री ब्यौहारी की ड्यूटी लगाई है।
जनपद पंचायत गोहपारू के पंचायत भवन बरकोडा हेतु श्री एम खान सहायक यंत्री गोहपारू, पंचायत भवन चुहरी श्री आरपी तिवारी उपयंत्री, पंचायत भवन खन्नौधी हेु श्री सीताषरण शुक्ला उपयंत्री गोहपारू, पंचायत भवन गोहपारू हेतु श्री दिनेष सारीवान हेतु उपयंत्री गोहपारू की ड्यूटी लगाई है। इसी प्रकार जनपद पंचायत जयसिंहनगर हेतु पंचायत भवन बसही हेतु श्री अलकेष सिंह उपयंत्री, पंचायत भवन टिहकी हेतु श्री रामप्रमोद तिवारी सहा कृ. विस्तार अधिकारी, पंचायत भवन आमडीह हेतु श्री पवन वर्मन उपयंत्री, पंचायत भवन कौआसरई हेतु श्री दिनेष पटेल सहा.कृ. विस्तार अधिकारी, पंचायत भवन कनाडीखुर्द हेतु श्री रामचन्द्र कुषवाहा उपयंत्री, पंचायत भवन अमझोर हेतु श्री आरएन पटेल, पंचायत भवन बनसकुली हेतु श्री रईसुदीन खान उपयंत्री, पंचायत भवन कुदरी श्री अषुतोष चतुर्वेदी उपयंत्री जयसिंहनगर की ड्यूटी लगाई गई है।