प्रधानमंत्री आवास योजना ग़रीबों के लिए वरदान (खुशियों की दास्तां)!

प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री आवास योजना ग़रीबों के लिए वरदान (खुशियों की दास्तां)!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-30 09:08 GMT
प्रधानमंत्री आवास योजना ग़रीबों के लिए वरदान (खुशियों की दास्तां)!

डिजिटल डेस्क | शहडोल प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबो के किसी वरदान से कम नही हैं। हर गरीब का अपना पक्का मकान हो, इसकी चिंता सरकार ने सदस्य की भांति की है, यह कहना है प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित होने वाली शहडोल नगर की वार्ड नंबर 36 की रहवासी श्रीमती चंदा सोनी की, जिन्हें अपने सपनों का मकान प्रधानमंत्री आवास योजना से प्राप्त हुआ।

श्रीमती चंदा सोनी ने बताया कि वह कच्चे मकान में रहती है, मजदूरी का कार्य करके परिवार का संचालन करती हैं। सबके पक्के मकानों को देखकर इच्छा होती थी कि हमारा भी मकान पक्का हो। हमारी इस इच्छा को सरकार ने पूरा किया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019-20 में प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति मिली जिसके बाद पक्का आवास बनाया।

जिला स्तरीय प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक जयसिंहनगर श्री जय सिंह मरावी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे ने सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से घर की चाभी पाकर हितग्राहियों अत्यंत प्रसन्न है। उन्होनें सरकार एवं नगर पालिका प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रस्तुतकर्ता- श्री जी०एस० मर्सकोले

Tags:    

Similar News