पी.एम.ई.जी.पी. योजना के तहत हितग्राहियों का ई.डी.पी. प्रशिक्षण संपन्न!
प्रशिक्षण संपन्न पी.एम.ई.जी.पी. योजना के तहत हितग्राहियों का ई.डी.पी. प्रशिक्षण संपन्न!
डिजिटल डेस्क | मण्डला महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार उद्यमिता विकास केन्द्र म.प्र. (सेडमैप) भोपाल द्वारा आयोजित एवं राज्य कार्यालय खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग भोपाल द्वारा प्रायोजित 10 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का आयोजन जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के परिसर में 6 दिसम्बर 2021 से 16 दिसम्बर 2021 तक आयोजित किया गया जिसमें 14 नव उद्यमियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर 14 हितग्राहियों को प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक एन.के. वास्कले एवं अतिथिगण अनिल तिलवानी, खादी ग्रामोद्योग आयोग भोपाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। महाप्रबंधक एन.के. वास्कले ने सभी हितग्राहियों को उद्योग स्थापना हेतु औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग स्थापना संबंधी जानकारी दी। महाप्रबंधक तिलवाजी ने प्रशिक्षण में मार्जिन मनी संबंधी जानकारियाँ दी। स्टेनोग्राफर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र एस.के. खत्री ने उद्योग स्थापना संबधी विस्तृत जानकारी दी।