मंडला: सीएम ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर साधा निशाना

  • जिन्होंने जीवन भर अन्याय किया वो न्याय की बात न करें: यादव
  • आयुष्मान के माध्यम से मरीज को बड़े हॉस्पिटल ले जाने में सरकार सहयोग करेगी।
  • हमारी सरकार ने निर्णय लिया कि हेलीकाप्टर का उपयोग गरीबों व आमजन के लिए किया जाएगा।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-06 13:44 GMT

डिजिटल डेस्क,मंडला। जिन्होंने जीवन भर अन्याय किया, वो क्या न्याय की बात करेंगे। यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को मंडला लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी फग्गनसिंह कुलस्ते के समर्थन में बीजाडांडी में जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां बगल में हमारा छिंदवाड़ा है, वहां तेरह महीने सरकार चलाने वाले सीएम रहते हैं, एक नहीं दो-दो हेलीकाप्टर हैं उनके पास। वो इतने बड़े आदमी हैं कि अपने बंगले में हेलीकाप्टर उतारते हैं।

हमारी सरकार ने निर्णय लिया कि हेलीकाप्टर का उपयोग गरीबों व आमजन के लिए किया जाएगा। उन्हें अगर इलाज की जरूरत पड़ेगी तो हेलीकॉप्टर की सुविधा सरकार उपलब्ध कराएगी।

डॉ यादव ने कहा कि किसी भी हॉस्पिटल से मरीज को बड़ी जगह ले जाना है, कलेक्टर और डॉक्टर मिलकर निर्णय लेंगे तो आयुष्मान के माध्यम से मरीज को बड़े हॉस्पिटल ले जाने में सरकार सहयोग करेगी।

इस दौरान केन्द्रीय मंत्री तथा भाजपा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश की पीएचई मंत्री संपतिया उइके, प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल कोठारी भी उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News