फोटो निर्वाचक नामावली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 की दावे-आपत्तियां 30 तक!

फोटो निर्वाचक नामावली फोटो निर्वाचक नामावली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 की दावे-आपत्तियां 30 तक!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-30 09:58 GMT
फोटो निर्वाचक नामावली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 की दावे-आपत्तियां 30 तक!

डिजिटल डेस्क | मण्डला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिका सिंह ने समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि विधानसभावार मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए समय-सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दावे-आपत्तियां प्राप्त करने का कार्य 30 नवम्बर 2021 तक किया जाना है। लक्ष्य की पूर्ति हेतु निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बिछिया एवं निवास तथा मंडला जारी कार्यक्रम के अधीन सभी बी.एल.ओ. को निर्देशित करें कि वे अपने-अपने मतदान केन्द्र के अंतर्गत पात्र 18-19 आयु वर्ग के शत प्रतिशत मतदाताओं से फार्म-6 प्राप्त करना तथा ऐसे व्यक्ति जो मतदाता सूची में नाम दर्ज करने हेतु पात्र हैं, से भी फार्म-6 प्राप्त कर उन्हें गरूण ऐप से दर्ज कराना सुनिश्चित करें।

बीएलओ सुपरवाईजर को भी निर्देशित करें कि वे अपने सभी बीएलओ के कार्य की सतत मॉनीटरिंग कर यह सुनिश्चित करें कि बीएलओ द्वारा प्राप्त सभी फार्म दर्ज कर लिये गये हैं या नहीं। ऐसे मतदान केन्द्र जहाँ शून्य फार्म प्राप्त हुए हैं या बहुत कम संख्या में फार्म प्राप्त हुए हैं, उनका चिन्हांकन कर संबंधित बीएलओ को मतदान केन्द्र की सघन जांच कर फार्म प्राप्त करने हेतु निर्देशित करें तथा यह सुनिश्चित करें कि मतदाता द्वारा प्रस्तुत एक भी फार्म दर्ज करने हेतु शेष न रहे। लंबित डीएसई का शत प्रतिशत निराकरण दो दिवस के अंदर अनिवार्य रूप से किया जाए।

कार्य पूर्ण करने हेतु बहुत कम समय शेष है अतः लक्ष्य पूर्ति हेतु उपरोक्त कार्य की ओर विशेष ध्यान दिया जाये तथा अनुविभागीय अधिकारी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक बीएलओ सुपरवाईजर स्तर पर भी कार्य की सतत मॉनीटरिंग की व्यवस्था की जाए। कार्य के प्रति उदासीनता बरतने वाले बीएलओ के विरूद्ध तत्काल आवश्यक कार्यवाही की जाए। निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाये। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाये जाने पर उसे गंभीरता से लिया जायेगा।

Tags:    

Similar News