एक जिला एक उत्पाद योजना शासन की अभिनव एवं महत्वकांक्षी योजना- प्रभारी मंत्री प्रभारी मंत्री ने किया हल्दी एवं एरोमेटिक आयल संयंत्र का शुभारंभ!

महत्वकांक्षी योजना एक जिला एक उत्पाद योजना शासन की अभिनव एवं महत्वकांक्षी योजना- प्रभारी मंत्री प्रभारी मंत्री ने किया हल्दी एवं एरोमेटिक आयल संयंत्र का शुभारंभ!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-02 11:33 GMT

डिजिटल डेस्क | शहडोल मध्यप्रदेश के 66वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के बुढार के वार्ड क्रमांक 1 में शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामखेलावन पटेल ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना के अंतर्गत कृषक प्रशिक्षण सह संगोष्ठी एवं हल्दी प्रसंस्करण इकाई "एक जिला एक उत्पाद" योजनांतर्गत हल्दी एवं 30 लाख की लागत से निर्मित रतन एरोमेटिक्स आयल संयंत्र का शुभारंभ कन्या पूजन, मंत्रोच्चारण एवं फीता काटकर किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने रतन एरोमेटिक्स संयंत्र का अवलोकन किया तथा संयंत्र की बारीकियों को समझा।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की "आत्मनिर्भर भारत" के अंतर्गत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना के अंतर्गत "एक जिला एक उत्पाद" योजना शासन की महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत प्रदेश के सभी जिलों में अलग-अलग उत्पाद को चयनित किया गया है तथा इसी योजना के अंतर्गत शहडोल जिले में भी हल्दी को चयनित किया गया है, जिससे किसानों को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना एवं उनके उत्पाद उचित मूल्य दिलवाना है।

आज मध्य प्रदेश के 66वें स्थापना दिवस के दिन हम सब संकल्प ले कि इस अभिनव योजना का लाभ उठाएं तथा इस योजना से जिले के उन्नतशील कृषकों को हल्दी उत्पादन के लिए जोड़ें। जिससे किसानों का आर्थिक स्वावलंबन हो सके। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा कि एक जिला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत जिले के सभी उन्नतशील किसान हल्दी की पैदावार कर अपने आर्थिक स्थिति को मजबूत करें और इस योजना से लाभान्वित हो कर जीवनस्तर में सुधार करें। उन्होंने कहा कि हल्दी उत्पादन हमारे जिले में अधिक से अधिक किसान करें तथा हल्दी से अधिक से अधिक लाभ अर्जित करें। इस अवसर पर हल्दी एवं एरोमेटिक्स आयल संयंत्र के संचालक श्री निर्मल चंद्र जैन ने प्रभारी मंत्री को बताया कि इस संयंत्र से हल्दी की पत्तियों से तेल, लेवन ग्रास, हल्दी पाउडर, यूकेलिप्टस तेल तथा अन्य एरोमेटिक ऑइल्स तैयार किए जाते हैं।

इसका उद्देश्य अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करना है। कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी, नगर पंचायत अध्यक्ष बुढार श्री कैलाश बिश्नानी, अपर कलेक्टर श्री अमित कुमार वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मेहताब सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री नरेंद्र सिंह धुर्वे, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अखिलेश कुमार तिवारी, समाजसेवी श्री कमल प्रताप सिंह श्रीमती शालिनी शरावगी, रविकांत चौरसिया, श्री निर्मल चंद्र जैन, श्री पंकज जैन, श्री शेखर जैन उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News