कोविड वैक्सीनेशन में सभी निभाए अपनी सहभागिता- कलेक्टर समय-सीमा की बैठक संपन्न आचार संहिता के निर्देशों का कड़ाई से पालन करें सुनिश्चित- श्रीमती वंदना वैद्य!
कोविड वैक्सीनेशन कोविड वैक्सीनेशन में सभी निभाए अपनी सहभागिता- कलेक्टर समय-सीमा की बैठक संपन्न आचार संहिता के निर्देशों का कड़ाई से पालन करें सुनिश्चित- श्रीमती वंदना वैद्य!
डिजिटल डेस्क | शहडोल कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य की उपस्थिति में आज समय-सीमा की बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर ने कहा कि त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन की घोषणा के साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। जिले के 390 ग्राम पंचायतों में पंचायत निर्वाचन तीनों चरणों में होगा प्रथम चरण 6 जनवरी 2022 जनपद पंचायत सोहागपुर के 77 ग्राम पंचायतों में, द्वितीय चरण 28 जनवरी को जनपद पंचायत के बुढार के 101 ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत गोहपारू के 58 ग्राम पंचायतों तथा तृतीय चरण 16 फरवरी 2022 को जनपद पंचायत जयसिंहनगर के 87 ग्राम पंचायतों एवं जनपद पंचायत ब्यौहारी के 67 ग्राम पंचायतों में निर्वाचन कार्य संपादित किया जाएगा। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी इसका अक्षरसः पालन सुनिश्चित करें।
किसी प्रकार का नया कार्य नई स्वीकृत न जारी करें, स्थानांतरण एवं नियुक्ति प्रतिबंधित है। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी निर्वाचन आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए निर्वाचन कार्य में निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से कार्य करें। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी 18 वर्ष से ऊपर की व्यक्तियों को कोविड का दोनों टीका लगवाना आवश्यक है, इसके लिए अधिकारी से लेकर मैदानी कर्मचारी तक सभी एकजुट होकर अपनी सहभागिता निभाएं और सभी पात्र व्यक्तियों का टीका लगवाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना के नए वैरीएंट ओमिक्रोन को दृष्टिगत रखते हुए कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए, जिससे कोरोना की पुरानी एवं नए वेरिएंट से जिले के लोग सुरक्षित हो सके।
बैठक में कलेक्टर ने समयावधि पत्रों की समीक्षा की और धान उपार्जन, खाद्य, उद्यान, कृषि, खनिज, पशु चिकित्सा के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने खाद्य आपूर्ति नियंत्रक को निर्देशित करते हुए कहा कि धान उपार्जन के साथ-साथ पुरानी रखी धान मिलिंग कार्य में भी प्रगति लाना सुनिश्चित करें तथा उपार्जन केंद्रों की मैपिंग आदि कराना भी सुनिश्चित करें। पीएम पोर्टल एवं सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कोई भी प्रकरण अनअटेंडेंट ना रहे और निर्धारित समय में उसका जवाब दिया जाए।
बैठक में कलेक्टर ने अंकुर कार्यक्रम के अंतर्गत पौधरोपण में किए गए कार्य को वायुदूत ऐप में अपलोड करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सोसायटी में खाद्य की उपलब्धता एवं उपार्जन में किए गए कार्य की प्रतिदिन की जानकारी मुझे और अपर कलेक्टर को अवगत कराएं। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मेहताब सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पांडेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री नरेंद्र सिंह, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक श्री कमलेश टांडेकर, जीएम सहकारिता श्री राजेश रैकवार, कार्यपालन यंत्री पीआईयू श्री रमाकांत पांडेय, उपायुक्त सहकारिता श्रीमती शकुंतला ठाकुर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी शहडोल श्री अमित कुमार तिवारी, तहसीलदार श्री लवकुश प्रसाद शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।