मेडिकल कॉलेज में आई सी यू 2 की व्यवस्थाओं का कलेक्टर ने लिया जायजा मेडिकल कॉलेज में पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त कराने के दिए निर्देश!

मेडिकल कॉलेज में आई सी यू 2 की व्यवस्थाओं का कलेक्टर ने लिया जायजा मेडिकल कॉलेज में पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त कराने के दिए निर्देश!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-23 10:29 GMT
मेडिकल कॉलेज में आई सी यू 2 की व्यवस्थाओं का कलेक्टर ने लिया जायजा मेडिकल कॉलेज में पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त कराने के दिए निर्देश!

डिजिटल डेस्क | शहडोल कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सत्येंद्र सिंह ने आज मेडिकल कॉलेज शहडोल के भ्रमण के दौरान मेडिकल कॉलेज आईसीयू 2 का अवलोकन किया। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि तत्काल जिला चिकित्सालय से वेंटीलेटर की व्यवस्था सुनिश्चित कर आईसीयू 2 को तत्काल संचालित किया जाए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आईसीयू में जो मरीज ठीक-ठाक है, जिनका ऑक्सीजन अच्छे लेवल में है उन्हें स्टेप डाउन कर दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया जाए साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि मेडिकल कॉलेज में कोविड़ मरीज भर्ती किए जाएं तथा उनके साथ एक परिजन को रहने की अनुमति दी जाए तथा परिजन के पास आधार कार्ड तथा पूरा पता रहना आवश्यक है।

कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज में पार्किंग की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने कहा कि नगर पालिका से पार्किंग में प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध व्यवस्थाओ का जायजा लिया। कलेक्टर को अवगत कराया गया कि मेडिकल कॉलेज में 5 बोर की आवश्यकता है, जिसमें तीन बोर बंद है और मेडिकल कॉलेज में 3 लाख लीटर पानी की प्रतिदिन खपत रहती है।

इस पर कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री पीएचई को 2 बोर जिसमें एक हाइड्रेंन बोर कराने के निर्देश दिए तथा नगरपालिका अधिकारी को पानी के टैंकर मेडिकल कॉलेज को उपलब्ध कराने के लिए कहा पानी के टैंकर से पानी मेडिकल कॉलेज के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में डाला जाएगा जिससे पानी की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी।

कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज में आज की तारीख में भर्ती मरीज ऑक्सीजन की उपलब्धता तथा ऑक्सीजन की आवश्यकता का भी जायजा लिया। इस अवसर पर डीन मेडिकल कॉलेज डॉ मिलिंद शिलारकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मेहताब सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री शेर सिंह मीणा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतपुर धर्मेंद्र मिश्रा, खनिज अधिकारी सुश्री फरहत जहां मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ नागेंद्र सिंह, डॉ अभिषेक गौर, डॉ आकाश रंजन सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News