कलेक्टर एवं एसपी ने मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थाओ का लिया जायजा कलेक्टर एवं एसपी ने कोविड आईसीयू वार्ड में मरीजो की ली स्वास्थ्य की जानकारी, कलेक्टर पार्किंग व्यवस्था सुदृढ़ कराने के दिए निर्देश!
कलेक्टर एवं एसपी ने मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थाओ का लिया जायजा कलेक्टर एवं एसपी ने कोविड आईसीयू वार्ड में मरीजो की ली स्वास्थ्य की जानकारी, कलेक्टर पार्किंग व्यवस्था सुदृढ़ कराने के दिए निर्देश!
डिजिटल डेस्क | शहडोल कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह तथा पुलिस अधीक्षक श्री अवधेष गोस्वामी ने आज मेडिकल कॉलेज भ्रमण कर मेडिकल कॉलेज शहडोल में कोविड मरीजो को दी जाने वाली चिकित्सकीय व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कोविड आईसीयू वार्ड में स्वयं जाकर भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ0 नागेंद्र सिंह से प्राप्त की तथा कोविड-19 मरीजो के व्यवस्थाओ के संबंध में की गई तैयारियो का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मेडिकल कॉलेज की पार्किंग व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देष देते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज शहडोल में प्रवेश द्वार पर ही सुरक्षा गार्ड रखने के निर्देष देते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज के अंदर प्रवेश करने वाली वाहनो को प्रवेश निषेध घोषित करते हुए पार्किंग निषेध का बोर्ड भी लगाया जाएं। इस दौरान कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज शहडोल पुलिस चौकी का भी निरीक्षण किया और वहॉ उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बेहतर से बेहतर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता इंतजाम करने के निर्देष दिए। कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज एल.एम.ओ. प्लांट का अवलोकन किया।
इस दौरान कलेक्टर ने एल.एम.ओ. में लिक्विड आक्सीजन की जानकारी प्राप्त की मेडिकल कॉलेज के ऑक्सीजन प्लांट में लिक्विड ऑक्सीजन भी प्राप्त हो गई। कलेक्टर को अवगत कराया गया कि मेडिकल कॉलेज में अभी 525 आक्सीजन सिलेण्डर है जिसमें बैकअप के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर भरकर वार्डो में रखे गए हैं। कलेक्टर ने डीन मेडिकल कॉलेज से कहा कि 300 सिलेण्डर मेडिकल कॉलेज में भरे हमेशा तैयार रहे और 200 आक्सीजन सिलेण्डर का वैकअप तैयार रखा जाए।
निरीक्षण के दौरान डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. मिलिंद षिरालकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मेहताब सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमेन्द्र मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 एम.एस. सागर, मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ. नागेन्द्र सिंह, डॉ. राजेष तेम्बूलकर, जिला परिवहन अधिकारी श्री आशुतोष भदौरिया तहसीदार सोहागपुर श्री लवकुष शुक्ला, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शहडोल श्री अमित तिवारी, सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।