मुख्यमंत्री ने कोविड-19 बाल सेवा योजना के हितग्राहियों से किया संवाद!

कोविड-19 मुख्यमंत्री ने कोविड-19 बाल सेवा योजना के हितग्राहियों से किया संवाद!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-05 09:28 GMT
मुख्यमंत्री ने कोविड-19 बाल सेवा योजना के हितग्राहियों से किया संवाद!

डिजिटल डेस्क | शहडोल मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना की हितग्राही बच्चों से दीपावली के त्यौहार में संवाद किया। संवाद कार्यक्रम को कलेक्ट्रेट कार्यालय के एनआईसी कक्ष से कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, अपर कलेक्टर श्री अर्पित कुमार वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पांडेय, उप संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग श्री अखिलेश मिश्रा, डीपीओ श्री आनंद अग्रवाल सहित मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना के हितग्राही बच्चो ने देखा व सुना।

इस दौरान कलेक्टर ने मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना के हितग्राही सुश्री आस्था बर्मन 17 साल, सुश्री एकता बर्मन 19 साल, श्री प्रिंस यादव 17 साल एवं सुलक्षणा यादव वर्ष 14 साल से चर्चा की। चर्चा के दौरान कलेक्टर ने बच्चों से बड़े होकर भविष्य में क्या बनेंगे, इसके संबंध में पूछा तथा उन्हें मार्गदर्शन भी प्रदान किया।

Tags:    

Similar News