इन वार्डो में ऑक्सीजन युक्त बेड़ो की व्यवस्थाएं सुलभ रहेंगी।

इन वार्डो में ऑक्सीजन युक्त बेड़ो की व्यवस्थाएं सुलभ रहेंगी।

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-19 09:06 GMT
इन वार्डो में ऑक्सीजन युक्त बेड़ो की व्यवस्थाएं सुलभ रहेंगी।

डिजिटल डेस्क | शहडोल कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सत्येंद्र सिंह ने आज कोविड 19 के संक्रमण की तीसरी लहर के मद्देनजर जिला चिकित्सालय में 60 बेड की व्यवस्था करने हेतु जिला चिकित्सालय का मौका मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान पुराने बच्चा वार्ड को अपग्रेड कर 20-20 बेड के ऑक्सीजन युक्त 2 वार्ड बनाए जाने के तथा ट्रामा यूनिट के ऊपर 20 बेड का ऑक्सीजन युक्त वार्ड बनाने का निर्णय लिया गया।

ज्ञातव्य हो कि 20-20 बेड के तीन वार्ड बन जाने से भविष्य में कोरोना के संक्रमित मरीजों को भर्ती करने हेतु सहूलियत होगी तथा संक्रमित लोगों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध होगी। इन वार्डो में ऑक्सीजन युक्त बेड़ो की व्यवस्थाएं सुलभ रहेंगी।

कलेक्टर ने इस कार्य को तत्काल प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री शेर सिंह मीणा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतपुर श्री धर्मेंद्र मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम एस सागर सिविल सर्जन डॉक्टर जी एस परिहार सहित अन्य चिकित्सकीय अमला में उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News