अपर कलेक्टर द्वारा वैक्सीनेशन महा-अभियान के तैयारियों की गोहपारू में समीक्षा!
वैक्सीनेशन महा-अभियान अपर कलेक्टर द्वारा वैक्सीनेशन महा-अभियान के तैयारियों की गोहपारू में समीक्षा!
डिजिटल डेस्क | शहडोल अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा ने आगामी 25 एवं 26 अगस्त 2021 को जिले में चलाए जाने वाले वैक्सीनेशन महा- अभियान संबंधी तैयारियों की समीक्षा तहसील गोहपारू के सभागार में की। बैठक में समन्वय सर्व शिक्षा डॉ. मदन त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 एमएस सागर, ब्लांक मेडिकल आफिसर डॉ. शुक्ला, सीईओ री संजीव तिवारी सहित महिला बाल विकास, राजस्व विभाग, बीआरसी का अमला उपस्थित था।
बैठक में वैक्सीनेशन के महा-अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने तथा लक्ष्य की पूर्ति करने के निर्देश देते हुए अपर कलेक्टर ने कहा कि, सर्वे कर जहां कम वैक्सीनेशन हुई है वहां की सूची तैयार करे तथा छूटे हुए लोगों की सूची के अनुरूप बीएलओ, हेल्थ वर्कर, सचिव ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि समन्वय बनाकर आपस में महा- अभियान को सफल बनाने में जुटे।
इस मौके पर सीएमएचओ ने कहा कि सभी शासकीय अमला जिसकी डियूटी जिस कार्य के लिए वैक्सीनेशन हेतु लगाई गई है वो अपने दायित्वों भॉलि-भॉति निर्वहन करते हुए आवश्यक तैयारियां पूर्ण करें तथा 25 एवं 26 अगस्त 2021 को वैक्सीनेशन महा- अभियान में समय से पूर्व सेवा में उपस्थित हों। उन्हेांने कहा कि, इस कार्य को सफल बनाने में जन-प्रतिनिधि, प्रबुद्व व सामाजसेवी लोगों को भी जोड़े तथा वैक्सीनेशन से कोई भी व्यक्ति छुटने नही पाए ऐसा कार्य।