जनपद गोहपारू में 11 एवं बुढार में 21 सेक्टर बनाए गए त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021 हेतु सेक्टर अधिकारी नियुक्त!

पंचायत आम निर्वाचन जनपद गोहपारू में 11 एवं बुढार में 21 सेक्टर बनाए गए त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021 हेतु सेक्टर अधिकारी नियुक्त!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-30 11:07 GMT

डिजिटल डेस्क | शहडोल कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021 के सफल संचालन हेतु मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण मतदान एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनपद पंचायत गोहपारू में 11 सेक्टर एवं बुढार 21 सेक्टर बनाए गए हैं। जारी आदेश में द्वितीय चरण निर्वाचन हेतु जनपद पंचायत गोहपारू सेक्टर क्रमांक-1 के सेक्टर अधिकारी कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग शहडोल श्री संजीव कुल्हाड़े, सेक्टर क्रमांक 2 के अधिकारी कृषि विभाग के श्री रितेश कुमार पयासी, सेक्टर क्रमांक 3 के नोडल अधिकारी सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा शहडोल श्री सुरेंद्र सिंह, सेक्टर क्रमांक 4 के नोडल अधिकारी उप संचालक कृषि विभाग शहडोल श्री आर.पी. झारिया, सेक्टर क्रमांक 5 के नोडल अधिकारी सहायक यंत्री लोक निर्माण विभाग शहडोल श्री करण सिंह, सेक्टर क्रमांक 6 के नोडल अधिकारी सहायक यंत्री जनपद पंचायत गोहपारू श्री प्रशांत लगरखा, सेक्टर क्रमांक 7 के नोडल अधिकारी सहायक संचालक उद्यान श्री मदन सिंह परस्ते, सेक्टर क्रमांक 8 के नोडल अधिकारी जिला प्रभारी रेशम विभाग शहडोल श्री हरि सिंह परिहार, सेक्टर क्रमांक 9 के नोडल अधिकारी परियोजना प्रशासक बैगा विकास श्री जे.पी. नापित, सेक्टर क्रमांक 10 के नोडल अधिकारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी गोहपारू श्री एल.के. पांडेय, सेक्टर क्रमांक 11 के नोडल अधिकारी वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र शहडोल श्री मृगेंद्र सिंह नियुक्त किए गए हैं।

इसी प्रकार जनपद पंचायत बुढार हेतु सेक्टर क्रमांक 1 के नोडल अधिकारी कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री ए.बी. निगम, सेक्टर क्रमांक 2 के नोडल अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सोहागपुर श्री रमाशंकर चक्रवर्ती, सेक्टर क्रमांक 3 के नोडल अधिकारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी बुढार श्री डी.के. निगम, सेक्टर क्रमांक 4 के नोडल अधिकारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी बुढार श्रीमती शिवांगी सिंह, सेक्टर क्रमांक 5 के नोडल अधिकारी सहायक यंत्री जनपद पंचायत बुढार श्री एम. खान, सेक्टर क्रमांक 6 के नोडल अधिकारी महाप्रबंधक जिला उद्योग कार्यालय शहडोल श्री हरीश त्रिपाठी, सेक्टर क्रमांक 7 के नोडल अधिकारी परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री आनंद अग्रवाल, सेक्टर क्रमांक 8 के नोडल अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी फॉरेस्ट जैतपुर श्री आर.एन. चौधरी, सेक्टर क्रमांक 9 के नोडल अधिकारी कार्यपालन यंत्री प्रदूषण नियंत्रण शहडोल श्री एस.पी. झा, सेक्टर क्रमांक 10 के अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी फॉरेस्ट सोहागपुर श्री बादशाह रावत, सेक्टर क्रमांक 11 के नोडल अधिकारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद वकहो श्री जयदीप दीपांकर, सेक्टर क्रमांक 12 की नोडल अधिकारी परियोजना अधिकारी बुढार श्री एन एम खान, सेक्टर क्रमांक 13 की नोडल अधिकारी जिला रोजगार अधिकारी शहडोल श्री एस.के. वर्मा, सेक्टर क्रमांक 14 के नोडल अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन बुढार श्री ए.एम. सिंह, सेक्टर क्रमांक 15 के नोडल अधिकारी सहायक संचालक महिला बाल विकास विभाग शहडोल श्री मनोज लारोकर, सेक्टर क्रमांक 16 के नोडल अधिकारी सहायक संचालक कृषि विभाग शहडोल श्री रावेंद्र सिंह, सेक्टर क्रमांक 17 के नोडल अधिकारी सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बुढार श्री विजय केसरवानी, सेक्टर क्रमांक 18 के नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला अनंत्य व्यवसाई शहडोल श्री अरविंद कुमार उदानिया, सेक्टर क्रमांक 19 के नोडल अधिकारी सहायक यंत्री आरईएस बुढार सुश्री नेहा गोस्वामी, सेक्टर क्रमांक 20 के नोडल अधिकारी कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा शहडोल श्री हेमराज कोष्ठी एवं सेक्टर क्रमांक 21 के नोडल अधिकारी सहायक यंत्री पीआईयू पीडब्ल्यूडी शहडोल श्री राजेंद्र सिंह होंगे।

Tags:    

Similar News