ट्रैक्टर से रॅाकेट खीचता यूक्रेनी किसान, फर्जी है यह वायरल फोटो 

फर्जी खबर ट्रैक्टर से रॅाकेट खीचता यूक्रेनी किसान, फर्जी है यह वायरल फोटो 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-23 13:23 GMT
ट्रैक्टर से रॅाकेट खीचता यूक्रेनी किसान, फर्जी है यह वायरल फोटो 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया के इस दौर में फेक नूय्ज के माध्यम से लोगों को बहकाना आज कल एक आम बात हो चुकी है। अभी हाल ही में रूस-यूक्रेन के युद्ध के चलते एक फोटो जम कर वारयल हो रही है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक किसान ट्रेक्टर से एक विशाल रॅाकेट को खीच रहा है। और फोटो के माध्य से यह दवा किया जा रहा कि, एक यूक्रेनी किसान रूसी सेना के पास से ये रॅाकेट चुरा कर ले जा रहा है। इस फोटो को यूक्रेन के समर्थन में खड़े लोग खूब शेयर कर रहे है और यूक्रेन के रूस के खिलाफ संघर्ष को सराहना दे रहे है।

दरअसल रूस-यूक्रेन की बीच जारी इस जंग में पहले भी कई फोटोज और विडियोज सामने आ चुके हैं। जिसमें यूक्रेन के नागरिक ट्रैक्टर की मदद से रूसी टैंक आदि खीचते नजर आ रहे है। शायद यही कारण है कि रूस के खिलाफ "ट्रैक्टर" एक विरोध का चिह्न बन गया है और इसी कारण से इस फोटो को इतना शेयर किया जा रहा है।

एक फेसबुक यूजर ने यह फोटो शेयर कर लिखा "मैंने अभी-अभी एक ब्रेकिंग न्यूज के बारे में सुना जिसमें रूसी सोयुज रॉकेट चुराने वाले यूक्रेनी नागरिक के बारे में बताया गया। मुझे प्यार है इन लोगों से"।

 कजाकिस्तान की है फोटो

हमने गूगल पर जब रिवर्स सर्च किया तो पता लगा कि यह फोटो कजाकिस्तान की है। यह फोटो "एलेमी फोटो वेबसाइट" पर मिली जिसमें दी गई जारकारी के मुताबिक ये फोटो कजाकिस्तान में 9 अक्टूबर 2018 को ली गई थी। इस फोटो के साथ बताया गया है कि ये ‘Soyuz MS-10’ स्पेसक्राफ्ट है। जिसे ट्रेन में रख कर लॅान्च पैड तक ले जाया जा रहा है। हालांकि यह लॅान्च असफल रहा था। स्पेसक्राफ्ट ट्रेन में रख कर ले जाया जा रहा था तो ज़हिर सी बात है कि ट्रैक्टर को एडिट किया गया है।

थोड़ा और रिवर्स सर्च करने पर विकीबुक्स नाम कि वेबसाईट पर हमें ट्रैक्टर कि भी फोटो मिली जो कि डिलर कंपनी का है, यह ट्रैक्टर की फोटो हमें और भी कई वेबसाईट पर मिली। तो यह एक फेक फोटो रॅाकेट और ट्रैक्टर को साथ में एडिट कर के बनाई गई थी।

Tags:    

Similar News