फैक्ट चेक: 'टैपिंग' एक्सरसाइज सिखाती हुई इस महिला की वीडियो टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल से जोड़कर वायरल, जानें पूरा सच

  • एक्सरसाइज सिखाती हुई महिला की वीडियो वायरल
  • टाटा अस्पताल के नाम पर क्लिप की जा रही शेयर
  • रिवर्स सर्च में सामने आई सच्चाई

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-27 12:02 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला को टैपिंग एक्सरसाइज करते हुए और दूसरों को सिखाते हुए देखा जा सकता है। लोग इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि मुंबई का टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल लोगों से वीडियो को देखने की मांग कर रहा है। आपको बता दें कि, यह दावा पूरी तरह भ्रामक है। क्लिप में नजर आ रही महिला का टाटा हॉस्पिटल से कोई लेना-देना नहीं है।

क्या हो रहा है वायरल?

'Maina Hansdah' नामक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो 21 नवंबर को शेयर कर लिखा- टाटा मेमोरियल अस्पताल। सभी से अनुरोध है कि उपरोक्त वीडियो को बिना डिलीट किए देखें। यह कोई सामान्य फॉरवर्ड नहीं है। यह बहुत महत्वपूर्ण चीज है। अनुरोध है कि इसे अपने अन्य ग्रुप में भी फैलाएं। 

यह भी पढ़े -कहीं आप भी भारत सरकार के नाम पर किए जा रहे 'प्रधानमंत्री फ्री रिचार्ज योजना' जैसी धोखाधड़ी के शिकार तो नहीं हो रहे हैं? जानें वायरल दावे का सच

क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने सबसे पहले क्लिप के स्क्रीनशॉट्स निकाले फिर गूगल लेंस की मदद ली। सर्च करने पर हमें 'The Perfect Health Hyd koti' नाम का ऑफिशियल यूट्यूब चैनल मिला जहां 3 दिसंबर 2022 को वायरल वीडियो शेयर की गई थी। इस चैनल को अच्छी तरह देखने के बाद हमें यह पता चला कि वायरल वीडियो में दिख रही महिला का नाम मनीषा है जो कि एक्यूप्रेशर कंसल्टेंट और डाइटिशियन हैं। मनीषा का टाटा हॉस्पिटल से किसी भी प्रकार का लेना देना नहीं है। चैनल पर मनीषा की कई वीडियोज डली हुई हैं जहां वह अलग-अलग एक्सरसाइज के बारे में बताती हुई नजर आ रही हैं।

Full View

Tags:    

Similar News