फैक्ट चेक: सैलून में एक शख्स को मसाज के दौरान आया पैरालिसिस अटैक, घटना गलत दावे से वायरल, स्क्रिप्टेड है क्लिप
- सैलून की वीडियो वायरल
- मसाज के वक्स आया पैरालिसिस अटैक- दावा
- असल में स्क्रिप्टेड है वीडियो
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सोशल मीडियो के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स को देखा जा सकता है जो मसाज करवाने आता है। सैलून वाला शख्स अपने कस्टमर की मसाज करते-करते गर्दन तक पहुंचता है। जैसे ही वह गर्दन की मसाज करना शुरू करता है वैसे ही कस्टमर पैरालाइज होता है और अपनी ही कुर्सी पर गिर जाता है। फिर मसाज दे रखा शख्स उसको पानी पिलाने की कोशिश करता है। लोग इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं सैलून में गर्दन की मसाज करवाने की वजह से कस्टमर को पैरालिसिस अटैक आया है। आपको बता दें कि, यह वीडियो रियल नहीं बल्कि स्क्रिप्टेड है।
क्या हो रहा है वायरल?
'Anand Dev Tiwari' नामक फेसबुक यूजर ने 13 नवंबर को वायरल वीडियो शेयर कर दावा किया कि- इस तरीके से जो सलून वाले मसाज करते हैं उनसे बचें, यह सच्ची घटना है जब एक ग्राहक की गर्दन में झटका मारने से Paralysis हो गया। किसी तरह की गर्दन की मसाज कराने से बचें। सतर्क रहें, स्वस्थ रहें।
क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?
वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने सबसे पहले क्लिप के अलग-अलग स्क्रीनशॉट्स निकाले। फिर उसे गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें '3D EYE' नामक यूट्यूब चैनल मिला जिसमें वायरल वीडियो अपलोड की गई थी। इस वीडियो को ध्यान से देखने पर पता चला कि यह वीडियो स्क्रिप्टेड है। 3 बजकर 40 सेकंड पर एक डिस्क्रेमर दिखाई दे रहा है जिसमें साफ-साफ लिखा है कि यह को रियर घटना नहीं है।