फैक्ट चेक: गौतम अडानी की गिरफ्तारी की फोटो वायरल, AI जनरेटेड तस्वीर की जा रही शेयर
- गौतम अडानी की एआई जनरेटेड फोटो वायरल
- लोग कर रहे तेजी से शेयर
- रिवर्स सर्च में आई सच्चाई सामने
डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी के ऊपर न्यूयॉर्क फेडरल कोर्ट ने धोखाधड़ी और भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप लगाया था। इस बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। फोटो में कुछ पुलिस वाले अडानी को गिरफ्तार करते हुए नजर आ रहे हैं। लोग इस तस्वीर को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि, अडानी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें कि, वायरल हो रही यह तस्वीर असली नहीं बल्कि एआई जनरेटेड है।
क्या हो रहा है वायरल?
'Tushar Arya' नामक फेसबुक यूजर ने 21 नवंबर को वायरल पोस्ट शेयर कर लिखा- अमेरिकी संघीय अदालत ने गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। यह गिरफ्तारी वारंट विदेशी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को भी भेजा जाएगा। मोदी सरकार के लिए बेहद शर्म की बात है।
क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?
हमने सबसे पहले इस मामले के बारे में सर्च किया तो अडानी की गिरफ्तारी की कोई खबर सामने नहीं आई। सभी न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान अडाणी सहित आठ लोगों पर धोखाधड़ी के इल्जाम लगे हैं। साथ ही, उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया गया। यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी ऑफिस के अनुसार, उद्योगपति अडाणी ने सोलर एनर्जी से संबंधित कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को 2200 करोड़ रुपये (265 मिलियन डॉलर) की रिश्वत दी थी।
इसके बाद हमने हाइव मॉडरेशन एआई टूल की मदद ली। जिसके मुताबिक, वायरल फोटो 99.1 परसेंट एआई जनरेटेड बताई गई। इससे यह साफ होता है कि वायरल हो रही फोटो एआई है।