फैक्ट चेक: EVM मशीन के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं के पकड़े जाने का दावा पूरी तरह झूठा, ईसी के अधिकारियों की वीडियो वायरल

  • नतीजों से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं की वीडियो वायरल
  • चुनाव आयोग के अधिकारियों पर हुआ था हमला
  • रिवर्स सर्च में सामने आई सच्चाई

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-25 11:29 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को वोटिंग हुई जिसके बाद 23 नवंबर को नतीजों का एलान हुआ। इससे बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। क्लिप में एक कार के पास कुछ लोगों को देखा जा सकता है। वहीं, कार के अंदर ईवीएम मशीन रखी हुई है। लोग इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भारतीय जतना पार्टी के  कार्यकर्ताओं को ईवीएम मशीन के साथ पकड़ा है जो कुछ हेराफेरी की तलाश में था। आपको बता दें कि, यह दावा पूरी तरह झूठा है।

क्या हो रहा है वायरल?

'vandanaa_bharat_ki_beti' नामक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो अफने फेज पर शेयर कर लिखा- BIG BREAKING* खेल शुरु झंडा चौक नागपुर में ईवीएम लेजा रहे बीजेपी वालों को कांग्रेस वालो ने पकड़ा। अब भी @ECISVEEP यही कहेगा कि EVM सुरक्षित है ये देखकर यही कह सकते हैं कि कल महाराष्ट्र और झारखंड का रिजल्ट तैयार है। गिनने की प्रक्रिया अभी बाकी है। अमित का मन गुप्ता ने आपको बता दिया है। राजीव उसे अंजाम दे भी चुके है । ईवीएम है तो मोदी है । मोदी है तो EVM है। अब भी वक़्त है EVM पर तगड़ी निगरानी रखे नहीं तो हरियाणा का ही परिणाम देखेंगे।

यह भी पढ़े -कहीं आप भी भारत सरकार के नाम पर किए जा रहे 'प्रधानमंत्री फ्री रिचार्ज योजना' जैसी धोखाधड़ी के शिकार तो नहीं हो रहे हैं? जानें वायरल दावे का सच

क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई? 

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने सबसे पहले क्लिप के स्क्रीनशॉट्स निकाले फिर उसे गूगल पर सर्च किया। ऐसा करने पर हमें इस घटना से संबंधित कुछ जानकारी मिली। जिसके मुताबिक, यह घटना महाराष्ट्र के नागपुर की बताई जा रही है जहां पोलिंग पार्टी पर हमला हुआ था। जानकारी है कि चुनाव अधिकारी ईवीएम लेकर जा रहे थे और उसी दौरान कुछ लोग आए और हमला कर दिया। 

Full View

यह भी पढ़े -क्या पीएम बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत सरकार बेरोजगार युवाओं को हर महीने 6 हजार का भत्ता दे रही है? जानें वायरल मैसेज का सच

Tags:    

Similar News