फैक्ट चेक: क्या आपको भी "आबकारी विभाग रोजगार योजना" के तहत ग्राहक सेवा प्रतिनिधि के नियुक्ति पत्र प्राप्त हो रहे हैं? रजिस्ट्रेशन फीस भरने से पहले जानें सच

  • "आबकारी विभाग रोजगार योजना" को लेकर वायरल हो रहा दावा
  • पीआईबी ने की दावे की पड़ताल
  • सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना चलाने से किया इनकार

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-16 13:07 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा वायरल होता है जो सरासर फर्जी होता है। लेकिन, लोग इन्हें सही मानकर आगे फॉरवर्ड करने लगते हैं। ऐसा ही एक दावा इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि आबकारी विभाग रोजगार योजना के तहत ग्राहक सेवा प्रतिनिधि के नियुक्ति पत्र प्राप्त हो रहे हैं। जिसमें ज्वाइनिंग से पहले 1390 रुपए का पंजीकरण शुल्क मांगा जा रहा है।

पड़ताल - भारत सरका की एजेंसी पीआईबी ने इस दावे की सच्चाई लोगों तक पहुंचाने के लिए इसका फैक्ट चेक किया है। एजेंसी ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर लिखा, क्या आपको भी "आबकारी विभाग रोजगार योजना" के तहत ग्राहक सेवा प्रतिनिधि के नियुक्ति पत्र प्राप्त हो रहे हैं जिसमें नियुक्ति से पूर्व 1,390 रुपए का पंजीकरण शुल्क माँगा जा रहा हैं?

एजेंसी के मुताबिक यह नियुक्ति पत्र फर्जी है, सरकार की ओर से इस तरह की कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।

ऐसे कराएं फैक्ट चेक

अगर आपके पास भी इस तरह के कोई मैसेज आते हैं तो आप इसकी सच्चाई जानने के लिए फैक्च चेक पीआईबी के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। या फिर एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर 8799711259 या ईमेल आईडी pibfactcheck@gmail.com पर भी मैसेज या वीडियो भेजकर फैक्ट चेक करा सकते हैं। 

Tags:    

Similar News