फैक्ट चेक: J&K विधानसभा में बीजेपी विधायक को 'भारत माता की जय' बोलने पर सदन से निकालने का दावा, एडिटेड है वीडियो
- जम्मू-कश्मीर की विधानसभा की वीडियो वायरल
- 'भारत माता की जय' का नारा लगाने के बाद विधायक को किया बाहर- दावा
- रिवर्स सर्च में सामने आई सच्चाई
डिजिटल डेस्क, भोपाल। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 को लेकर काफी बवाल हुआ था जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के विधायकों को मार्शल ने बाहर निकाला था। अब इसी से जोड़ी एक वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रही है। क्लिप में एक कुछ लोगों को एक शख्स को सभा से बाहर निकालते हुए देखा जा सकता है। लोग इस वीडियो को तेजी से शेयर कर दावा कर रहे हैं कि एक विधायक ने भारत माता की जय बोला जिसके बाद उन्हें बाहर निकाल दिया गया।
क्या हो रहा है वायरल?
'Dr. Major Anil Kumar Sharma' नामक फेसबुक यूजर ने 10 नवंबर को वायरल वीडियो शेयर कर दावा किया कि- जम्मू-कश्मीर विधान सभा में भारत माता की जय बोलने के बाद निम्नलिखित दृश्य को विस्फारित आँखों से देखें। सिर खुजाओ भाइयों, ये है हमारे ही देश में हिंदुओं की हालत। आगे क्या? सेक्युलर विशेष रूप से ध्यान दें। अगर ऐसे हर मंत्रिमंडल में उनकी (मुस्लिम बहुसंख्यक) संख्या बढ़ जाए तो क्या होगा।
क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?
वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए सबसे पहले हमने कीवर्ड्स सर्च किए। ऐसा करने पर हमें वायरल दावे से जुड़ी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली। इसके बाद हमने वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट्स निकाले और उसे गूगल इमेज के जरिए सर्च किया। तब हमें 'moneycontrol' का ऑफिशियल यूट्यूब चैनल मिला। यहां पर वायरल वीडियो को शेयर किया गया था जिससे मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी के विधायक को आर्टिकल 370 के विरोध के बाद बाहर निकाला गया था। इससे यह साफ होता है कि वायरल वीडियो को ए़डिट करके शेयर किया जा रहा है।