फैक्ट चेक: न्यूज एंकर रुबिका लियाकत द्वारा भड़काऊ बयान देने का दावा, किसी और महिला की वीडियो की जा रही वायरल
- रुबिका लियाकत के नाम पर काजल शिंघाला की वीडियो वायरल
- एंकर के विवादित बयान देने का दावा
- रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला को मुस्लिमों के खिलाफ बयानबाजी करते हुए सुना जा सकता है। अब लोग इस वीडियो को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि न्यूज एंकर रुबिका लियाकत मुस्लिमों के खिलाफ भड़काऊ बयान दे रही हैं। आपको बता दें कि, जो महिला सांप्रदायिक बयान दे रही हैं वह न्यूज एंकर लियाकत नहीं बल्कि कोई और है।
क्या हो रहा है वायरल?
'VINI' नामक 'एक्स' यूजर ने 17 नवंबर को अपने हैंडल पर वायरल वीडियो शेयर कर लिखा- रुबिका लियाकत,वाह! क्या उदाहरण पेश किया है। सब के पास ये वीडियो हर हाल में जाना चाहिए। जिससे की उनकी सारी गलतफहमियां दूर हो जाए। अब सिर्फ और सिर्फ देश भक्तों का साथ देश भक्तों का विकास वाले सिद्धांत पर ही सब को मिलकर काम करना होगा। वन्दे मातरम
क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?
वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने सबसे पहले क्लिप को ध्यान से देखा। वीडियो में हमें 'officialkajalshinghala' नाम का एक लोगो दिखा। मिली जानकारी के अनुसार गूगल पर सर्च करने पर ' ' नामक फेसबुक पेज मिला। यहां वायरल वीडियो को 1 मई को शेयर किया गया था। जब हमने पूरी प्रोफाइल को गौर से देखा तो यह पता चला कि वायरल वीडियो में जो महिला दिख रही हैं वह काजाल सिंघला हैं।
कोजल सिंघला ने अपने एक्स अकाउंट पर भी वायरल वीडियो 19 जनवरी को अपलोड की थी।
आजतक की न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, काजल को भड़काऊ बयान देने के आरोप में अरेस्ट भी किया गया था। यह रिपोर्ट 10 अप्रैल 2023 को पब्लिश की गई थी।