पंजाब में नागा साधु को पीटने का वीडियो हो रहा तेजी से वायरल जानें इसकी सच्चाई

फर्जी खबर पंजाब में नागा साधु को पीटने का वीडियो हो रहा तेजी से वायरल जानें इसकी सच्चाई

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-21 10:32 GMT
पंजाब में नागा साधु को पीटने का वीडियो हो रहा तेजी से वायरल जानें इसकी सच्चाई

डिजिटल डेस्क,भोपाल। सोशल मिडिया में नागा साधु को पीटने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियों को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि  पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली जीत के बाद पंजाब में साधु-संतो के ऊपर हमले होने शुरू हो चुके है। हमारी टीम ने इस वायरल हो रहे इस वीडियो की सच्चाई जानने की कोशिश की तो इसका सच हमें पता चला। जो दावों से एक दम अलग था।  

दरअसल हाल ही में हुए चुनाव में "आप पार्टी" कि जीत के बाद से ही यह वीडीयो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि कैसे एक नागा साधु को प्रताड़ित किया जा रहा है। एक साधु जो कि बिना कपड़ो के किसी हाइवे के पास से निकल रहा है। उसे ऐसा देख कर सिख समुदाय के कुछ लोगों को आपत्ति हुई और उन लोगों ने उस साधु को कपड़े पहनने के लिए बोला और धमकाया पर इन सभी चीजों पर साधु की कोई प्रतीक्रिया ना देख कर वे लोग और गुस्से में आ जाते है और साधु को घेरकर बेरहमी से पीटना शुरु कर देते है। अंत में साधु झुककर माफी मांगता है, तब कहीं जा कर वे लोग उसे छोड़ देते हैं। 

पंजाब चुनाव के नतीजों से जोड़ा जा रहा है वीडियो: 
वीडियो के जरिये लोगों में ये भ्रम फैलाया जा रहा है कि "आम आदमी पार्टी"  के चुनाव जीतने के बाद से साधु-संतो पर हमले किये जा रहे हैं, इसके साथ ही यह कहा जा रहा है कि पंजाब में अब हिन्दुओं को खतरा है।

                             

क्या है सच्चाई

हमने इस वीडियो के बारे में जानकारी हासिल की और पता लगाया कि यह वीडियों कब का है ।  इस वीडियो को जब भास्कर हिंदी की फैक्ट चेक टीम ने गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। तो हमे इससे जुड़ी "डेली मेल" अखबार की एक रिपोर्ट मिली जिसमें इसी वायरल वीडियो के बारे में छपा था। वह रिपोर्ट 16 अगस्त 2014 कि थी। हमने पाया कि यह विडियो 8 साल पुराना है। रिर्पोट में नागा साधु  के साथ की गई मारपीट के बारे में बताया गया था।  और उस वक्त यानी  2014 में पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी के गठबंधन वाली सरकार थी। 

 वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत साबित हुआ

जब हमारी फैक्ट चेक टीम ने वीडियों के बारे में थोड़ा और पता करने की कोशिश की तो  हमें एक और न्यूज रिपोर्ट मिली। ‘सिंह स्टेशन’ यह एक पंजाबी वेब पोर्टल है जिसने 13 जुलाई, 2014 को ये खबर लगाई थी। इसके अनुसार, नागा साधु के साथ हुई ये घटना फगवाड़ा शहर की थी। इस घटना के बारे में पुलिस थाने में रिर्पोट भी दर्ज हुई थी और पुलिस ने 3 आरोपीयों को गिरफ्तार किया था।

हमारी टीम ने पाया कि ये विडियो एक सच्ची घटना का है, पर इस वीडियो का सबंध हाल-फिलहाल कि किसी भी घटना से नहीं है, यह काफी पुराना है। साथ ही इस चुनाव से इसका कोई लेना देना नहीं है। वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत साबित हुआ। 


 

Tags:    

Similar News