शिवलिंग पर बीयर चढ़ाते दिख रहे ये युवक मुस्लिम नहीं हैं, वीडियो को गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर
फैक्ट चैक शिवलिंग पर बीयर चढ़ाते दिख रहे ये युवक मुस्लिम नहीं हैं, वीडियो को गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर
डिजिटल डेस्क, भोपाल। बीते एक हफ्ते से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दो युवक एक नदी किनारे रखे शिवलिंग पर बीयर चढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। शिवलिंग पर बीयर डालने के साथ युवक बीयर पी भी रहे हैं साथ ही बैकग्राउंड में एक भजन बज रहा है। वायरल वीडियो को लोगों में काफी गुस्सा है। कई लोग सोशल मीडिया पर वीडियो को पोस्ट करते हुए आरोप लगा रहे हैं कि, वीडियो में दिख रहे दोनों युवक मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखते हैं।
एक ट्विटर यूजर ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, शिवलिंग पर बियर डालकर हिन्दुओ की भावनाओ को भड़काया जा रहा है, यह दो जिहादी जनता के हाथ चढ़ गए तो संबिधान का रोना रोयेंगे लोग चंडीगढ़ का वीडियो बताया जा रहा यह।
शिवलिंग पर बियर डालकर हिन्दुओ की भावनाओ को भड़काया जा रहा है, यह दो जिहादी जनता के हाथ चढ़ गए तो संबिधान का रोना रोयेंगे लोग चंडीगढ़ का वीडियो बताया जा रहा यह pic.twitter.com/DNTAxq8zBN
— VISHNU KUMAR MISHRA (@VISHNUK35030487) June 25, 2022
पड़ताल – वीडियो के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने कीवर्ड सर्च की सहायता ली। सर्च में हमें द इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर मिली। खबर के मुताबिक, शिवलिंग पर बीयर चढ़ाने वाले मामले के दोनों आरोपी दिनेश कुमार और नरेश कुमार चंडीगढ़ के मनीमाजरा क्षेत्र के न्यू इंदिरा कॉलोनी के रहने वाले हैं। पुलिस द्वारा दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
खबर के अनुसार, वायरल होने वाला वीडियो दिनेश कुमार के फोन से बनाया गया था। कुछ दिन पहले दोनों घूमने के लिए घग्गर नदी के पास गए थे। वहां दोनों नदी के किनारे एक खंडित शिवलिंग मिला। जिस पर उन्होंने बीयर को डाला। साथ ही वहां मौजूद एक बच्चे से इस घटना का वीडियो बनवा लिया।
इस घटना से संबंधित और भी कई रिपोर्टें हमें इंटरनेट पर मिलीं। इन सभी खबरों में आरोपी युवकों को नाम दिनेश और नरेश ही लिखा है। इनके नाम से साफ है कि ये दोनों युवक मुस्लिम नहीं बल्कि हिंदू हैं।
हमारी पड़ताल में हमने पाया कि, वायरल वीडियो में दिख रहे दोनों युवक मुस्लिम नहीं हिंदू हैं। सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ वीडियो को शेयर किया जा रहा है।