बंदूकधारी शख्स की फोटो अफगानिस्तान की नहीं, बल्कि इस देश की है

Fake news बंदूकधारी शख्स की फोटो अफगानिस्तान की नहीं, बल्कि इस देश की है

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-23 08:13 GMT
बंदूकधारी शख्स की फोटो अफगानिस्तान की नहीं, बल्कि इस देश की है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अफगानिस्तान की बिगड़ती स्थिती के बीच लोग वहां से पलायन करते नजर आ रहे हैं,एयरपोर्ट पर भारी मात्रा में लोग प्लेन पकड़ने पहुंच रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो को अफगानिस्तान के नाम से वायरल हो रही है। ट्विटर पर द लल्लनटॉप के सब एडिटर अभिषेक कुमार ने एक फोटो शेयर करते हुए इसके साथ कैप्शन लिखा “#afghanistan एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक की मनोरम तस्वीर.. मतलब एपिक है ये..!” इसके बाद फेसबुक पर भी इस फोटो को इसी दावे के साथ शेयर किया गया जहां इसे अभी तक 9 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है और इसे 921 बार शेयर किया गया है। अन्य लोगों ने इसे शेयर करते हुए दावा किया की यह हाल की काबुल एयरपोर्ट की फोटो है।

 

क्या है इस फोटो का सच?

इस फोटो को जब हमने रिवर्स इमेज सर्च की मदद से गूगल की तो हमें कुछ रिपोर्ट्स देखने को मिली, इनमें हमें सबसे पहले UK की एंटरटेंमेंट ब्रांड LADbible की एक पोस्ट देखने को मिली। यह पोस्ट जुलाई 2015 को किया गया था और इसके साथ कैप्शन में लिखा गया “खोजते रहो, हो सकता है उसके पास बंदूक हो या कुछ और...।” इसके अलावा इस फोटो के बारे में इस पेज पर कोई जानकारी नहीं मौजूद है। जिससे यह बात साफ हो जाती है की यह फोटो अभी की नहीं है। आगे और सर्च करने पर नवम्बर 2015 के आर्टिकल में हमें यह तस्वीर देखने को मिली जिसमें बताया गया था की यह फोटो यमन की है।

इस देश की है फोटो

एक CBS न्यूज चैनल के रिपोर्टर ने इस फोटो को ट्विटर पर अपलोड करते हुए लिखा #यमन की यादें: रैली में जा रहे एक आदमी की तलाश में हूती सैनिक: कटार, खंजर और मशीनगन की अनुमति!”

 

 इसके साथ CBS न्यूज ने 16 जून 2015 को एक वीडियो भी अपलोड किया था जिसमें वायरल फोटो का दृशय देखने को मिलता है। BBC ने भी 2015 में एक रिपोर्ट जारी की थी जिसमें यमन में चल रहे विद्रोह की चर्चा की गई थी। इन सब रिपोर्ट से यह बात साफ हो जाती है की वायरल फोटो अफगानिस्तान की नहीं बल्कि यमन की 2015 की है।   

Tags:    

Similar News